Last Updated:May 18, 2025, 07:21 IST
अमेरिका में शुक्रवार रात टोरनेडो ने मिडवेस्ट और साउथ के राज्यों में तबाही मचाई, जिसमें 27 लोगों की मौत हुई. केंटकी और मिसूरी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. गवर्नर एंडी बेशर ने 18 मौतों की पुष्टि की.
सब कुछ तबाह हो गया.
Tornado Storm News: अमेरिका में शुक्रवार की रात एक काली रात थी. रात के 11 बजकर 30 मिनट पर लोगों का मोबाइल घनघनाने लगा. अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. पूरे इलाके में अंधेरे में मौत का तांडव हुआ. मिडवेस्ट और साउथ के राज्यों में आधी रात को आए इस काल ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली. हर तरफ तबाही के सबूत बिखरे पड़े हुए थे.
अमेरिकी दक्षिणी राज्य केंटकी और मिसूरी मानों पूरी तरह से उजड़ गए हैं. हजारों-लाखों लोग बेघर हो गए है. गवर्नर एंडी बेशर ने बताया कि उनके राज्य में 18 लोगों की मौत हुई, जिसमें 17 मौतें लॉरेल काउंटी में और एक पलास्की काउंटी में हुई. मिसूरी में सात लोगों की जान गई, जबकि उत्तरी वर्जीनिया में दो लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई. केंटकी में 10 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
यू.एस. 17 मई, 2025 को आए तूफ़ान में किम्बर्ली वेल्स अपने घर को हुए नुकसान के बाद अपने सामान को खंगाल रही हैं. वेल्स के कई दोस्त और परिवार के सदस्य तूफ़ान के अगले दिन नुकसान की सफ़ाई में मदद करने के लिए पहुंचे थे.
रात में बस चटकने की आवाजें से खौफ
हलॉरेल काउंटी में टोरनेडो ने घरों को तहस-नहस कर दिया. लंदन की रहने वाली कायला पैटरसन ने बताया कि वह अपने पति और पांच बच्चों के साथ बेसमेंट में टब में छिप गई थीं. उन्होंने कहा, ‘दूर से चीजें टूटने और कांच चटकने की आवाजें आ रही थीं. ऐसा लग रहा था कि मालगाड़ी पटरी पर आवाज करती जा रही है. मेरे घर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आस पड़ोस के घर आंधी में ध्वस्त हो गए. शेरिफ के कार्यालय ने रातभर और सुबह तक बचे लोगों की खोज की. एक स्थानीय हाई स्कूल में आपातकालीन आश्रय बनाया गया.
ग्रोवर फिशबेक एक कमरे के दरवाजे के चौखट पर खड़े होकर किम्बर्ली वेल्स के घर को हुए नुकसान को देख रहे हैं, जब मोर्गनफील्ड, केंटकी में तूफानों की एक श्रृंखला आई थी.
अचानक आई काल
मौसम विभाग ने पहले चेतावनी जारी नहीं की. विशेषज्ञ फिलोमन गीर्टसन ने कहा कि यह टोरनेडो ही था, जो लंदन कॉर्बिन हवाई अड्डे तक पहुंच गया था. एक लोकल निवासी क्रिस क्रोमर ने बताया कि रात 11:30 बजे पहली चेतावनी मिली. वह अपनी पत्नी और कुत्ते के साथ रिलेटिव के साथ घर की क्रॉलस्पेस में छिप गए. उन्होंने कहा, ‘टोरनेडो की कंपन महसूस हुई. मेरा छत का एक हिस्सा उड़ गया, लेकिन पड़ोस के घर नष्ट हो गए. यह अविश्वसनीय अनुभव था.’
दिल तोड़ने वाली तबाही
मिसूरी में सेंट लुइस की मेयर कारा स्पेंसर ने बताया कि उनके शहर में पांच लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को टोरनेडो में 38 घायल हुए और 5,000 से अधिक घर तबाह हो गए. उन्होंने कहा, “यह तबाही दिल तोड़ने वाली है.” सबसे प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लागू है. सेंट लुइस के सेंटेनियल क्रिश्चियन चर्च का हिस्सा ढह गया, जिसमें एक महिला पैट्रिशिया पेनल्टन की मौत हो गई. सेंट लुइस जू में तितली सुविधा की छत क्षतिग्रस्त हुई और तितलियों को चेस्टरफील्ड कंजर्वेटरी में रख दिया गया है. स्कॉट काउंटी में टोरनेडो से दो लोगों की मौत हुई और कई घर नष्ट हो गए.
रॉक्साना ओल्डम अपने और अपने पति के सामान को सही कर रही हैं, क्योंकि केंटुकी के मॉर्गनफील्ड में आए एक तूफान ने उनके गैराज को नष्ट कर दिया था.
पहले भी आई ऐसी तबाही
केंटकी में पहले भी ऐसी आपदाएँ आ चुकी हैं. 2021 में टोरनेडो से 81 लोगों की मौत हुई थी, 2022 में बाढ़ से दर्जनों लोग मारे गए थे. शोधकर्ताओं के अनुसार, पारंपरिक ‘टोरनेडो एले’ (ओक्लाहोमा, कंसास) की तुलना में अब मिड-साउथ में टोरनेडो ज्यादा हो रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि टेक्सास, ओक्लाहोमा, और अरकंसास में रविवार तक बड़े ओले, तेज हवाएं और टोरनेडो का खतरा बना रहेगा. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News