पैसेंजर के पैर में हुआ दर्द, तभी नीचे दिख गया कुछ ऐसा, कांपने लगी पूरी फ्लाइट

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 16:04 IST

Alaska Airlines Flight 561: करीब 45 हजार फीट की ऊंचाई में कुछ ऐसा हुआ, जिसने प्‍लेन में मौजूद सभी पैसेंजर्स को दहशत में डाल दिया. फ्लाइट में बिगड़े हुए हालात को देखते हुए प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग वैंकूवर एयरप…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • पैसेंजर की चींख से फ्लाइट में मची दहशत.
  • वैंकूवर में करवाई गई प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग.
  • डंक की वजह से पैसेंजर के पैर में हुआ था दर्द.

Alaska Airlines Flight 561: करीब 45 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा प्‍लेन अपने डेस्टिनेशन की तरफ बढ़ रहा था. तभी प्‍लेन में मौजूद एक पैसेंजर को ऐसा लगा, जैसे किसी ने उसके पैर में काटा हो. काटने की वजह से उसके पैर में इतना तेज दर्द हुआ कि उसके मुंह से चींख निकल गई. वहीं, जैसे ही उसकी नजर प्‍लेन के फ्लोर पर टहल रहे एक जीव पर पड़ी, वह डर से कांपने लग गया.

वहीं, प्‍लेन पर मौजूद दूसरे पैसेंजर्स को जब इस जीव के बारे में पता चला तो वह सभी अपने पैर सीट पर समेट कर बैठ गए. फ्लाइट में पैदा हुए हालात को देखते हुए इस प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर कराई गई थी. दरअसल, यह पूरा मामला अलास्‍का एयरलाइंस की फ्लाइट 561 का है. इस फ्लाइट ने लॉस एंजिल्‍स से पोर्टलैंड के लिए उड़ान भरी थी.

उड़ान भरने से कुछ देर बाद एक पैसेंजर को पैर के निचले हिस्‍से में तेज दर्द महसूस हुआ. उसे ऐसा लगा जैसे किसी ने उसके पैर में काटा हो. इस दर्द की वजह से पैसेंजर तेज-तेज चींखने को मजबूर हो गया था. वहीं उसके पैर में किसने काटा, यह जानने के लिए जैसे ही पैसेंजर ने अपनी नजर फ्लोर पर दौड़ाई तो उसे वहां कुछ ऐसा नजर आया कि वह डर के मारे थरथर कांपने लग गया.

दरअसल, फ्लोर पर एक खतरनाक बिच्‍छू टहल रहा था और इसी बिच्‍छू ने इस पैसेंजर के पैर में अपना डंक मारा था. वहीं, बिच्‍छू की मौजूदगी की बात पता चलते ही पूरी फ्लाइट में हदशत फैल गई. सभी पैसेंजर बिच्‍छू के डंक से बचने के लिए अपने पैर समेट कर सीट पर बैठ गए. वहीं, जिस पैसेंजर को बिच्‍छू ने डंक मारा था, उसका दर्द से कराहना अभी भी जारी था.

वहीं, फ्लाइट में बिगड़े माहोल और पैसेंजर को मेडिकल हेल्‍प मुहैया कराने कराने के लिए पायलट ने प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर कराने का फैसला लिया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल की परमीशन मिलने ही प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग वैंकूवर एयरपोर्ट पर कराई गई. जहां पैंसेजर को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराया गया और प्‍लेन को एक बार फिर अच्‍छी तरह से चेक किया गया.

उल्‍लेखनीय है कि 30 अक्‍टूबर 2015 को हुई यह घटना, अपनी तरह की अनोखी और दुर्लभ ऐसी घटना थी, जब प्‍लेन के भीतर उड़ान के दौरान बिच्‍छू जैसा खतरनाक जीव नजर आया हो और उसने किसी पैसेंजर को डंक मारा हो. हालांकि यह बात बाद में भी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी कि यह बिच्‍छू एयरक्राफ्ट में कहां से आया.

homeworld

पैसेंजर के पैर में हुआ दर्द, तभी नीचे दिख गया कुछ ऐसा, कांपने लगी पूरी फ्लाइट

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -