ट्रंप की धमकी का असर .. अब इज़राइली बंधक होंगे हमास के कब्जे से बाहर… बंधक के बदले सीजफायर की डील पर मिस्र में होगी बातचीत

Must Read

Israel Hamas: हिज़्बुल्लाह जो कि दुनिया की सबसे अत्याधुनिक हथियारों से लेस एक आतंकी संगठन है उसने इजराइली सेना को जंग में कड़ी टक्कर दी. और अमेरिका को बीच बचाव करा कर सीजफायर कराना पड़ा लेकिन ये जंग शुरू जिस वजह से हुई थी वो अब भी जस के तस है यानी कि गाजा में हमास के खिलाफ जंग जारी है. कई बार मिस्र ,कतर, अमेरिका ने इज़रायल और हमास के बीच भी सीजफायर को लेकर कई दौर की बातचीत भी की, लेकिन बात नहीं बनी. अब ट्रंप की धमकी के बाद बातचीत की कोशिश फिर से शुरू हो रही है. इज़राइली मीडिया ने क़तर की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि इजरायली सुरक्षा एजेंसी के निदेशक रोनेन बार की अगुवाई में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल हमास के साथ नए सिरे से बंधक वार्ता के लिए गुरुवार को मिस्र की जाएगा.और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करेगा.

सीज फायर के लिए हमास और इजरायली की अपनी अपनी ज़िद

हिज़्बुल्लाह के साथ सीजफायर एग्रीमेंट के बाद से हमास भी इस फ़िराक़ में था कि इज़राइल के साथ उसका भी सीजफायर हो जाए और इसके संकेत भी दिए गए थे . इज़राइली मीडिया के मुताबिक़ फ़िलिस्तीनी टेरर ग्रुप ने मिस्र ,कतर ,तुर्की को संदेश भेजकर हमास के क़ब्ज़े में इज़राइली बंधकों की वापसी के बदले सीज फायर पर सहमति की बात कही गई है. हांलकि हमास को भी पता है कि जब तक बंधक उसके कब्जे में है तक तक इजरायल की गर्दन उसके हाथ में एसे में वो अपनी सभी डिमांड पूरी करवा लेना चाहता है. जिसमें बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध खत्म करना, गाजा से इजरायल की पूरी तरह वापसी और इज़राइल की जेल में बंद फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को छोड़ा जाना शामिल है. वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद  ये साफ़ कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा. हांलाकि इज़राइल की तरफ़ से हमास के सामने पाँच बार बंधकों की रिहाई के लिए प्रस्ताव रखे गए लेकिन हर प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया

ट्रंप की धमकी

ट्रंप की एक धमकी के बाद बातचीत फिर से शुरू हो रही है . ट्रंप ने अपने धमकी भरे संदेश में कहा था कि 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी और उन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा जो मानवता के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा , जिन लोगों ने ये किया है, उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी सजा दी जाएगी. बहरहाल ट्रंप के वाइट हाउज में आने से पहले ही हालातो में बदलाव देखे जा रहे है. लेकिन सवाल ये है कि जिस तरह से हिजबुल्लाह इजरायल के बीच सीजफायर के बाद भी हमले और काउंटर अटैक जारी है एसे में बंधकों की वापसी के बाद का हाल कैसा होगा कहना मुश्किल है

Tags: Donald Trump, Israel, Israel News

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -