गलत लॉटरी टिकट से निराश महिला की खुल गई किस्मत, जीत गई 17 करोड़ का जैकपॉट

Must Read

A Woman in Virginia won 17 Crore Lottery : दुनिया में कब, कैसे और किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता. कभी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर भी जीत हासिल नहीं होती, तो कभी किसी एक गलती से किसी का जैकपॉट लग जाता है. ऐसा ही कुछ वर्जीनिया की एक महिला के साथ हुआ, जिससे उस महिला की किस्मत बदल गई. दरअसल, वर्जीनिया की एक महिला लॉटरी के गलत टिकट मिलने से नाराज थी, लेकिन उसी गलत लॉटरी टिकट से महिला को 2 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 17 करोड़ 32 लाख रुपये) का जैकपॉट लग गया.

फॉक्स बिजनेस के मुताबिक, कैरलटन की रहने वाली केली लिंडसे ने एक लोकल स्टोर से विशेष स्क्रैच-ऑफ टिकट मांगा था, लेकिन कैशियर ने गलती से महिला को मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ का टिकट दे दिया.

गलत लॉटरी टिकट पाकर नाराज हो गई थी केली

गलत लॉटरी के टिकट मिलने पर केली लिंडसे शुरुआत में नाराज हो गई थी. हालांकि, बाद में उसने पार्किंग एरिया में टिकट को स्क्रैच करने का फैसला किया. टिकट के स्क्रैच करने के बाद जो हुआ उससे केली के होश उड़ गए. केली ने 2 मिलियन डॉलर का जैकपॉट प्राइज जीत लिया था, जो भारतीय रुपये में करीब 17, 32,83,100 रुपये है.

पल भर में गायब हो गई केली की नाराजगी

लॉटरी टिकट को स्क्रैच करने के बाद केली लिंडसे की नाराजगी पल भर गायब हो गई. इस घटना के बारे में केली ने मजाकिया तौर पर कहा कि मैं इस बात से खुश नहीं पाई. लॉटरी टिकट की यह गड़बड़ी केली लिंडसे की जिंदगी की सबसे भाग्यशाली गलती साबित हो गई.

लॉटरी जीतने के बाद केली ने एनुइटी पेमेंट के बजाए अपने जीते हुए पैसे को एक बार में लेने का फैसला किया और सारे टैक्सों को चुकाने के बाद केली को 1,250,000 डॉलर मिले.

द मेट्रो के मुताबिक, मनी ब्लिट्ज गेम में जैकपॉट जीतन की संभावना 11,42,400 लोगों में से एक की होती है. बता दें कि इस गेम में कुल दो टॉप प्राइज होते हैं, इसका मतलब है कि इस गेम के दूसरे लक्की विजेता का सामने आना अभी बाकी है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -