₹1723758000 की झप्पी.. CEO को महंगी पड़ेगी यह गलबहियां, किस कैम ने बिगाड़ा खेल

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 10:43 IST

अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की इन दिनों नींद उड़ी हुई है. कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में ‘किस कैम’ ने उन्हें अपनी ही कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट के साथ गलबहियां करते देखा गया. यह वीडियो अ…और पढ़ें

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ का अपनी एचआर हेड के साथ किस कैम मोमेंट वायरल हुआ.

हाइलाइट्स

  • एंडी बायरन का किस कैम मोमेंट वायरल हुआ.
  • पत्नी ने फेसबुक प्रोफाइल से ‘बायरन’ सरनेम हटाया.
  • तलाक होता है तो संपत्ति का बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ सकता है.
एक झप्पी आखिर कितनी महंगी पड़ सकती है? क्या आप सोच सकते हैं कि एक झप्पी की कीमत कभी 1723758000 रुपये (दो करोड़ डॉलर) भी पड़ सकती है. यह नंबर आपको भले हैरान कर रहे हों, लेकिन अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की इसने नींद उड़ा रखी है. 1.3 बिलियन डॉलर की यूनिकॉर्न कंपनी चलाने वाले एंडी बायरन अचानक से सुर्खियों में आ गए, लेकिन गलत वजह से.

दरअसल कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में ‘किस कैम’ ने उन्हें अपनी ही कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट के साथ गलबहियां करते देखा गया. यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर जंगल की आग तक फैल गया. जिसने भी वह वीडियो देखा, वह खुद को रोक नहीं पाया. सभी मजे ले-लेकर उनका वीडियो देख और शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में ऐसा क्या दिख रहा?

मैसाचुसेट्स के एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में ‘किस कैम’ अचानक एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट पर जा टिकी. इसमें एंडी अपनी एचआर हेड को बेहद प्यार से बाहों में जकड़े थे. जैसे ही उन्होंने कैमरे की आंखों का एहसास हुआ, वह तुरंत झेप गए. एंडी झट से नीचे बैठ जाते हैं, जबकि कैबट अपना चेहरा छुपाते हुए पीछे मुड़ जाती हैं. हालांकि तब कैमरा उन पर टिक चुका था और सारा नजारा पूरी दुनिया को भी दिखा रहा था. इस एक झप्पी ने मानो पूरे स्टेशन में खिलखिलाहट मचा दी. और फिर इस अफेयर ने एंडी की प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी की चूलें हिला दीं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-a-hug-worth-172-crore-rupees-how-the-coldplay-concert-kiss-cam-video-will-cost-astronomer-ceo-dearly-9417426.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -