49 साल बाद मौत का फैसला… 1976 के कातिल को अब जाएगी जान, खौफनाक था अपराध

Must Read

Last Updated:May 02, 2025, 17:38 IST

America Crime News: मिसिसिपी में 78 वर्षीय रिचर्ड गेराल्ड जॉर्डन को 1976 में महिला के अपहरण और हत्या के जुर्म में 25 जून को मृत्युदंड दिया जाएगा. उसकी आखिरी अपील अक्टूबर 2024 में खारिज हुई थी.

जॉर्डन ने जनवरी 1976 में एडविना मार्टर नाम की एक महिला का अपहरण किया था और फिर हत्या कर दी थी. (सांकेतक फोटो)

हाइलाइट्स

  • रिचर्ड जॉर्डन को 25 जून को मृत्युदंड दिया जाएगा.
  • 1976 में महिला के अपहरण और हत्या का दोषी है जॉर्डन.
  • जॉर्डन की आखिरी अपील अक्टूबर 2022 में खारिज हुई थी.

जैक्सन: अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक कैदी के लिए आखिरकार मौत की घड़ी आ गई है. रिचर्ड गेराल्ड जॉर्डन को आज से लगभग आधी सदी पहले, 1976 में एक महिला के अपहरण और हत्या के जुर्म में मौत की सज़ा सुनाई गई थी. अब, मिसिसिपी के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि उसे 25 जून को मृत्युदंड दिया जाएगा.

78 वर्षीय रिचर्ड गेराल्ड जॉर्डन ने अपनी सजा के खिलाफ कई बार अर्जी दी, लेकिन हर बार उसकी अपील को ठुकरा दिया गया. उसकी आखिरी अपील भी पिछले साल अक्टूबर में खारिज कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह नहीं बताया है कि जॉर्डन को किस तरीके से मौत दी जाएगी. मिसिसिपी के कानून में मौत की सज़ा देने के लिए कई तरीके हैं, जैसे जहरीला इंजेक्शन, नाइट्रोजन गैस, बिजली का झटका या गोली मारना.

पढ़ें- अब तो अमेरिका ने भी मान लिया पाकिस्तान में हैं आतंकी, जेडी वेंस के बयान से हो गया साफ, देखें क्या कहा

क्या है आरोप?
मिसिसिपी सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक जॉर्डन ने जनवरी 1976 में एडविना मार्टर नाम की एक महिला का अपहरण किया था और फिर हैरिसन काउंटी के एक जंगल में उसे गोली मारकर मार डाला था. इसके बाद जॉर्डन ने महिला के पति चार्ल्स मार्टर को फोन किया और झूठ बोला कि उनकी पत्नी सुरक्षित है. उसने पत्नी को छोड़ने के बदले 25,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी थी.

कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद यह पाया गया कि जॉर्डन ने अपने बचाव के लिए राज्य और केंद्र सरकार के सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है. जब सारे रास्ते बंद हो गए तो अब उसे मृत्युदंड दिया जाएगा. मिसिसिपी में आखिरी बार मौत की सज़ा दिसंबर 2022 में दी गई थी.

homeworld

49 साल बाद मौत का फैसला… 1976 के कातिल को अब जाएगी जान, खौफनाक था अपराध

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -