बच्चा पैदा न हो तो आजकल बहुत सारे लोग IVF की मदद लेते हैं. एक कपल भी इसी उम्मीद के साथ डॉक्टर के पास गया. इलाज कराया. काफी कोशिशों के बाद दो बेटियां भी पैदा हुईं. घर में खुशी का माहौल था. बेटियां पढ़ लिखकर बड़ी हो गईं. लेकिन एक दिन अचानक एक बेटी को अपनी फैमिली ट्री के बारे में जानने की इच्छा हुई. उसने DNA टेस्ट कराया. फिर ऐसा खुलासा हुआ कि वह सदमे में चली गई. बाद में डॉक्टर पर ही ‘मेडिकली रेप’ करने का केस दर्ज हो गया.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के रहने वाले जेन और जॉन रो की शादी को काफी वक्त हो चुका था. लेकिन बच्चा पैदा नहीं हुआ तो उन्होंने 1983 में लॉस एंजिल्स के आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. हैल सी. डेंजर की मदद ली. डॉक्टर ने आईवीएफ का सुझाव दिया. तीन बार कोशिश की लेकिन प्रेग्नेंसी नहीं हुई. इसके बाद चमत्कार हुआ. अप्रैल 1984 में महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, बच्चे एक दिन ही जिंदा रहे. इसके बाद कपल की बच्चे को लेकर उम्मीद और बढ़ गई. कपल ने फिर आईवीएफ कराया. खूब पैसा खर्च किया. इससे जेन प्रेग्नेंट भी हो गईं और जून 1986 में फिर जुड़वां बेटियों को जन्म दिया.
डॉक्टर ने कैसे किया खेल
पूरा परिवार काफी खुश था. लेकिन जनवरी में जड़वां बेटियों में से एक को अपने पूर्वजों के बारे में जानने की इच्छा हुई, तो उसने डीएनए टेस्ट कराया. लेकिन जो रिजल्ट आया, उसे देखकर शॉक्ड रह गई. पता चला कि उसका डीएनए अपनी मां से तो मैच करता है, लेकिन पिता से नहीं मिलता. उसने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो वो भी हैरान थीं. बाद में पता चला कि डॉक्टर ने दूसरे पुरुष के स्पर्म से आईवीएफ किया था, इसलिए उसका डीएनए मैच कैसे कर सकता था. इसके बाद महिला ने डॉक्टर पर ‘मेडिकली रेप’ का केस दर्ज कराया. कैलिफोर्निया की अदालत में मुकदमे की सुनवाई चल रही है.
16 भाई-बहन भी निकल आए
डीएनए टेस्ट से एक और दिलचस्प बात पता चली. ये लड़की अकेली नहीं थी, इसके 16 भाई-बहन भी थे. रिकॉर्ड के मुताबिक, इन सभी बच्चों में एक ही पिता का डीएनए मिला. ऐसा लगता है कि सभी के माता-पिता ने आईवीएफ का सहारा लिया और डॉक्टर ने खेल कर दिया. लड़कियों ने इन बच्चों के परिवार से संपर्क किया. पता चला कि सभी लॉस एंजिल्स में 1971 से 1992 के बीच पैदा हुए थे और सबका आईवीएफ ट्रीटमेंट डॉ. डैनजर ने ही किया था. पुलिस के मुताबिक, बिना किसी की अनुमति के दूसरे का स्पर्म इस्तेमाल करना मेडिकली रेप की श्रेणी में आता है. ऐसा ऐसा कांड है जिससे परिवार कभी उबर नहीं पाता.
Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, DNA test, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 05:01 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News