चीन की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है. अमेरिका के साथ चले ट्रेड वॉर की वजह से शी जिनपिंग की सरकार के पास पैसा इतना कम हो गया है कि अब वहां सरकारी अधिकारियों के लिए एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, चीन ने अपने सरकारी अफसरों को साफ शब्दों में कह दिया है कि अब ज्यादा घूमना-फिरना, महंगे होटल में खाना या ऑफिस में जरूरत से ज्यादा जगह लेना बंद करो. इसके अलावा, सरकारी पैसों से शराब और सिगरेट उड़ाने की आदत भी छोड़नी होगी.
खर्च कम करो, हालत समझो!
सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया आदेश चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार की ओर से पूरे देश के अधिकारियों के लिए जारी किया गया है. इसमें साफ कहा गया है कि फिजूलखर्ची पर लगाम जरूरी है और “सख्त अनुशासन और बचत” को अपनाना ही होगा.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा है चीन
दरअसल, चीन की अर्थव्यवस्था इस वक्त दबाव में है. जमीन की बिक्री से होने वाली कमाई घटी है और इससे लोकल गवर्नमेंट्स का बजट डगमगाने लगा है. कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिर से अपनी पुरानी लाइन पर लौट आए हैं, “बेल्ट टाइट करो, दिखावा बंद करो.”
2012 से जारी है मुहिम
शी जिनपिंग ने जब 2012 में सत्ता संभाली थी, तब से ही उन्होंने सरकार में भ्रष्टाचार और शानो-शौकत पर लगाम कसने की मुहिम शुरू कर दी थी. अब वही मुहिम दोबारा तेज हो रही है. मार्च 2025 में हुए संसद सत्र के दौरान भी अधिकारियों ने इस बात का वादा किया था कि जनता को राहत देने के लिए सरकार अपनी जेब पर कंट्रोल रखेगी.
“अब महंगी पार्टी नहीं चलेगी”
चीन की सत्ताधारी पार्टी के ताकतवर नेता और पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, काई ची, ने हेबेई प्रांत में जाकर खुद अफसरों को चेतावनी दी कि “भारी-भरकम दावतें और शराब की बोतलें अब बंद होनी चाहिए.”
ये बचत का दौर है
बीजिंग ने पिछले साल भी सरकारी कर्ज को कंट्रोल में लाने के लिए बड़े कदम उठाए थे, ताकि अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके. अब जब हालात और गंभीर हैं, तो चीन अपने ही अफसरों को आईना दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें: माफिया मॉडल, खूफिया आर्मी और किम जोंग उन का साथ, DTEX की रिपोर्ट में हुए चौंका देने वाले खुलासे
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News