लैंडिंग के बाद लगी विमान में आग, कनाडा में टला दक्षिण कोरिया जैसा हादसा

Must Read

Halifax Airport: एयर कनाडा की फ्लाइट AC2259 शनिवार रात क्रैश होने से बाल-बाल बच गई. विमान का लैंडिंग गियर टूटने की वजह से फ्लाइट रनवे पर स्किड करते हुए आग की चपेट में आ गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. घटनास्थल से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें विमान के पंख रनवे से रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हालांकि विमान में आग लगने से स्थिति काफी गंभीर हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बता दें कि इस घटना से कुछ घंटों पहले ही दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर भी एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें एक बोइंग 737 फ्लाइट लैंडिंग के दौरान अपना गियर बढ़ाने में नाकाम रहा और उसके बाद ब्लास्ट हो गया जिसमें केवल दो लोग ही बच पाए थे और 179 लोग मारे गए थे.

घटना में यात्रियों को कोई हताहत नहीं

एयर कनाडा की ये फ्लाइट सेंट जॉन से हैलिफैक्स के बीच यात्रा कर रही थी. विमान PAL एयरलाइंस का था. बताया जा रहा है कि इसकी लैंडिंग गियर टूटने की वजह से ये दुर्घटना हुई. अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल जांच जारी है और विमान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

विमानन सुरक्षा पर उठे सवाल

इन घटनाओं के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन हादसों की वजह को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों को अपने विमान के रखरखाव और सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -