ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- ‘धन्यवाद अमेरिका अब…’

Must Read

Donald Trump Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया.

शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.

व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”

अब ब्रिटेन और फ्रांस शांति समझौते के लिए आएंगे साथ

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कीर स्टार्मर ने रविवार (2 मार्च 2025) को कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ एक शांति समझौते पर काम करेंगे और फिर इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, हमने सहमति दी है कि ब्रिटेन, फ्रांस यूक्रेन के साथ एक योजना पर काम करेंगे ताकि युद्ध को रोका जा सके. बीबीसी से बात करते हुए कीर स्टार्मर ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुए हालिया विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा देखना नहीं चाहता था. 

स्टार्मर ने मैक्रों और ट्रंप को किया फोन

यूके के पीएम स्टार्मर ने डाउनिंग में जेलेंस्की की मेजबानी की और फिर मैक्रों और ट्रंप दोनों को फोन किया ताकि यूक्रेन के लिए एकजुटता दिखा सकें. जेलेंस्की और ट्रंप की बैठक स्टार्मर ने कहा, “मैं असहज महसूस कर रहा था, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पर कैसा रिएक्शन दिया जाए.” उन्होंने कहा कि फ्रांस-ब्रिटेन शांति योजना में एक या दो अन्य देश शामिल हो सकते हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि दूसरे यूरोपीय देश भी यूक्रेन का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे, लेकिन रूस को यूक्रेन पर दोबारा हमला करने से रोकने के लिए अमेरिका युद्धविराम का समर्थन करे. शनिवार को लंदन में अपने विमान के उतरने से कुछ समय पहले जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि यूक्रेन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, लेकिन सुरक्षा गारंटी के बिना युद्ध विराम यूक्रेन के लिए खतरनाक है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -