China News: चीन के हुनान प्रांत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अचानक से रेलवे स्टेशन पर बेहोश हो गया था. जब उसका प्राथमिक उपचार किया तो होश में आते व्यक्ति ने कहा कि उसे काम पर वापस जाना है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय यह व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के लिए कतार में खड़ा था, तभी वह अचानक बेहोश हो गया. कुछ डॉक्टर और रेलवे कर्मचारी उसके पास दौड़े और उसे आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान की, इसके बाद व्यक्ति को होश आया.
‘मुझे काम पर जाना है’
होश में आने के बाद उस व्यक्ति ने सबसे पहले कहा, “मुझे काम पर जाने के लिए हाई-स्पीड ट्रेन लेनी है.” उसने यह भी कहा कि वह अस्पताल नहीं जाना चाहता. घटनास्थल पर मौजूद एक डॉक्टर ने उसे अस्पताल जाने के लिए कहा. डॉक्टर ने उससे आगे कहा कि गिरने की वजह से उसे कुछ चोटें लग सकती हैं, लेकिन उस व्यक्ति ने इनकार कर दिया. हालांकि, वहां मौजूद लोगों के जोर देने पर वह आगे की जांच के लिए एंबुलेंस में सवार होने के लिए राजी हुआ.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ इस तरह से किया रियेक्ट
इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “ओह, वो जगा और पहली बात जो उसने सोची वह थी पैसा कमाना. मैं तो भावुक हो गया!” इस बीच एक अन्य ने कहा, “वह इस समाज में अकेले नहीं हैं. हममें से ज्यदातर को घर के कर्ज से लेकर बच्चों की शिक्षा तक का भारी बोझ उठाना पड़ता है. यह सभी के लिए आसान नहीं है.”
चीन में बेरोजगारी दर अधिक
चीन में बेरोजगारी दर बहुत अधिक है और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि देश भर में काम का बोझ बहुत ज्यादा है. SCMP के अनुसार, देश में 16 से 24 वर्ष की आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर 2024 में 17.1% और नवंबर 2024 में 16.1% तक पहुंच जाएगी. इसका मलतब है कि इसमें 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट हुई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News