डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब भारत से किसने दी बड़ी धमकी, कहा- ‘गाजा पर हम कब्जा कर लेंगे अगर…’

Must Read

Gaza Ceasefire deal: इजरायल के भारत में राजदूत रूवेन अजार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमास को गाजा पट्टी से बंधकों को रिहा करना चाहिए और सत्ता छोड़कर कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए, वरना इजरायल गाजा पर नियंत्रण कर लेगा.  उन्होंने बुधवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए ये बयान दिया.

राजदूत का यह बयान इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए भारी हवाई हमलों के बाद आया है. इस हमले में 400 से अधिक लोग मारे गए. ये हमले पिछले दो महीनों में सबसे घातक थे. इन हमलों के बाद जनवरी में शुरू हुआ लगभग दो महीने पुराना युद्धविराम समाप्त हो गया. इजरायल ने हमास को युद्धविराम के विस्तार के प्रस्तावों को अस्वीकार करने के लिए दोषी ठहराया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी गाजा पर कब्जा करने की बात कह चुके हैं.

‘सैन्य दबाव बढ़ाने को उचित ठहराया’

अजार ने कहा कि इजरायल लंबे समय से हमास द्वारा शेष बंधकों की रिहाई का इंतजार कर रहा था. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक समाधान हासिल करने के उद्देश्य से फिलिस्तीनी समूह पर सैन्य दबाव बढ़ाने को उचित ठहराया.

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति को जारी नहीं रख सकते, जहां वे हमारे बंधकों को पकड़े हुए हैं और उनकी रिहाई नहीं कर रहे. इसलिए हमने सैन्य दबाव बढ़ाने का फैसला किया ताकि अपने बंधकों को वापस ला सकें और इस संघर्ष का कूटनीतिक समाधान निकाल सकें.’

‘कर लेंगे उस क्षेत्र पर कब्जा’

उन्होंने कहा कि अब हमास के पास दो ही विकल्प हैं, यदि वे कूटनीति में सहयोग नहीं करते और बंधकों को रिहा नहीं करते, तो हमें वहां जाकर उस क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित करना होगा और मानवीय सहायता की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी.

राजदूत ने यह भी कहा कि इजरायल गाजा के लोगों को मदद देने के लिए तैयार है. जब उनसे पूछा गया कि क्या इजरायल गाजा पट्टी में एक बड़ा बफर जोन बना रहा है या लोगों से पूरी तरह से गाजा छोड़ने के लिए कह रहा है, तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया.

उन्होंने साफ तौर कहा किजरायल फिलिस्तीनियों से गाजा छोड़ने के लिए नहीं कह रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम जो कह रहे हैं, वह यह है कि अगर हमास अमेरिकी प्रस्तावों को नहीं मानता है तो हम उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेंगे और गाजा पट्टी को साफ करेंगे.’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -