Pakistan-Afghanistan Conflict : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देश के नेता और अधिकारी एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब तालिबान के डिप्टी विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास सेन काजी ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है.
काजी ने बताया आतंकवाद और पाकिस्तान का कनेक्शन
शमशाद को दिए एक इंटरव्यू में तालिबान के डिप्टी विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास सेन काजी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी है. उन्होंने आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के कनेक्शन का खुलासा किया है. इंटरव्यू में काजी ने बताया कि कैसे आतंकवादी पाकिस्तान में रहते हैं, पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग हासिल करते हैं और उसके बाद अफगानिस्तान में आकर हमले को अंजाम देते हैं.
तालिबानी मंत्री का पाकिस्तान को लेकर खुलासा
तालिबान के उप विदेश मंत्री ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के कनेक्शन के बारे में बताया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, “हमारे पास सबूत है कि ISIS पाकिस्तान में अपने बेस चलाता है और वहां ट्रेनिंग हासिल करता है. उसे पाकिस्तानी सेना की ओर से तमाम तरह के हथियार मुहैया कराए जाते हैं. उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान में हमला करने के लिए भेजा जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास सबूत है. हमारे पास अभी भी ISIS के लोग मौजूद हैं, जिन्होंने वीडियो में इस बात को कबूल किया है कि वो पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में आकर हमला करते हैं. मुझे दुख के साथ ये कहना होगा कि इन सभी गतिविधियों का केंद्र पाकिस्तान है, जहां इन आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना ट्रेनिंग और हथियार देती है और फिर इन्हें हमले के लिए अफगानिस्तान भेजा जाता है. लेकिन हर बार हमने पाकिस्तान के आतंकवादियों के हमले को बर्बाद किया है और उन्हें खत्म किया है.
पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में है दिक्कतः काजी
पाकिस्तान के उप विदेश मंत्री ने आगे कहा, “पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कत है और उन्हें इसमें झांकना होगा, क्योंकि ये उनके देश की दिक्कत है. हालांकि इस्लामिक अमीरात उनकी मदद करने के लिए तैयार है. अगर वे एक अच्छे पड़ोसी और दोस्त के तौर पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमसे सुझाव चाहते हैं, तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”
यह भी पढे़ंः कभी पाकिस्तान का दोस्त था तालिबान, अब उससे दूर क्यों? भारत के साथ क्यों करना चाहता है बातचीत
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News