Taliban Attack On Pakistan: अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (28 दिसंबर, 2024) को कहा कि तालिबानी फोर्स ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में कई जगहों को निशाना बनाया है. ये कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से एयर स्ट्राइक किए जाने के कुछ दिनों बाद की गई.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया गया, लेकिन कहा गया कि हमले “काल्पनिक रेखा से परे” किए गए. यह एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अफगान अधिकारियों की ओर से पाकिस्तान के साथ बॉर्डर को संदर्भित करने के लिए किया जाता है.
पाकिस्तान के कौन से इलाके में तालिबानियों ने किया हमला
मंत्रालय ने कहा, “काल्पनिक रेखा से परे कई जगहों को देश के दक्षिण पूर्वी दिशा से जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया गया है. ये जगहें अफगानिस्तान में हमलों का आयोजन और समन्वय करने वाले दुर्भावनापूर्ण तत्वों और उनके समर्थकों के लिए केंद्र और छिपने के स्थान के रूप में काम कर रही थीं.” यह पूछे जाने पर कि क्या बयान में पाकिस्तान का उल्लेख था, मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला खोवाराजमी ने कहा, “हम इसे पाकिस्तान का इलाका नहीं मानते, इसलिए हम इलाके की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी ओर था.”
दरअसल, अफगानिस्तान दशकों से उस सीमा को अस्वीकार करता रहा है, जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है. यह रेखा 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों की ओर से मौजूदा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और अराजक जनजातीय क्षेत्र के जरिए खींची गई थी.
तालिबान ने बदला लेने की खाई थी कसम
तालिबान शासन ने हताहतों या टारगेट कि गए इलाकों का कोई विवरण नहीं दिया. वहीं, पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया है. अफगान अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी दी कि वे पाकिस्तानी बमबारी के बाद जवाबी कार्रवाई करेंगे. पाकिस्तान ने कहा था कि उसने सीमा पर इस्लामी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News