फांसी टली पर निमिषा प्रिया को राहत नहीं! अब तलाल का भाई बोला- ‘खून खरीद नहीं सकते, सजा-ए मौत हो

Must Read

Nimisha Priya: निमिषा प्रिया को फांसी से मिली राहत कुछ वक्त बाद ही हवा होती दिखाई दे रही है. अब तलाल अब्दो मेहदी के भाई अब्देलफत्ताह मेहदी ने जोर देकर कहा कि वो ब्लड मनी स्वीकार नहीं करेगे. इस अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती. अब्देलफत्ताह ने कहा कि निमिषा प्रिया को सजा-ए-मौत ही देनी होगी. उन्होंने भारतीय मीडिया पर निमिषा को पीड़ित कहे जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.

निमिषा प्रिया को बुधवार यानी आज (16 मई 2025) को फांसी दी जानी थी, लेकिन बातचीत के लंबे दौर के बाद फांसी स्थगित कर दी गई. इसमें कई पक्षों के प्रयास शामिल हैं, जिसमें भारत सरकार के अलावा सऊदी अरब स्थित एजेंसियों और कंठपुरम के ग्रैंड मुफ़्ती ए.पी. अबूबकर मुसलियार का धार्मिक हस्तक्षेप शामिल था, जिन्होंने कथित तौर पर यमन की शूरा काउंसिल में मध्यस्थता के लिए संपर्क किया था. इन सभी प्रयासों के कारण अगले आदेश तक फांसी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

‘हमारे परिवार ने समझौते के सभी ऑफर खारिज कर दिए हैं’

फांसी टालते वक्त कहा गया कि निमिषा प्रिया के परिजनों को वक्त दिया जाएगा कि वे तलाल के परिवार को ब्लड मनी के लिए राजी कर लें, लेकिन ऐसा मुश्किल दिख रहा है. तलाल के भाई का कहना है कि वे ब्लड मनी स्वीकार नहीं करेंगे. तलाल के भाई अब्देलफत्ताह मेहदी ने कहा कि हमारे परिवार ने समझौते के सभी ऑफर खारिज कर दिए हैं. हम चाहते हैं कि भाई की कातिल को सजा-ए-मौत ही मिले. माफी के सवाल पर अब्देलफतेह मेहदी ने कहा कि यह बेहद गंभीर अपराध है और इसमें कोई माफी नहीं दी जा सकती.

अल्लाह हमारे साथ है-अब्देलफत्ताह मेहदी 

अब्देलफत्ताह मेहदी ने सख्त लहजे में कहा कि खून को खरीदा नहीं जा सकता. सजा को टाले जाने से हम नहीं रुकेंगे. न्याय को भुलाया नहीं जा सकता. न्याय होगा और भले ही उसमें देर लगे. यह सिर्फ कुछ समय की बात है और अल्लाह हमारे साथ है. बता दें कि सोमवार को भी अब्देलफत्ताह मेहदी ने बीबीसी की अरबी सेवा से बातचीत के दौरान यही बात कही थी, उसने एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस मामले को लेकर राज्य माकपा सचिव एम. वी. गोविंदन ने बुधवार को कहा कि मुसलियार ने मुझे बताया है कि फांसी की सजा स्थगित कर दी गई है और कई अन्य पहलुओं पर भी चर्चा हो रही है. 

‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बने कानून’, राहुल-खरगे ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर की मांग

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/abdelfattah-mehdi-brother-of-talal-abdo-mehdi-who-was-allegedly-murdered-by-kerala-nurse-nimisha-priya-said-has-to-be-executed-2980198

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -