ईरान में सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, गुस्से में महिला कपड़े उतारकर पुलिस की कार पर चढ़ी

Must Read

Woman in Iran : ईरान में कट्टरपंथी शासन की सख्त नीतियों और कड़े कानूनों के बावजूद महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, ईरान में हुई एक घटना ने दुनियाभर को हैरान कर दिया है. दरअसल, ईरान में एक महिला पूरी तरह नग्न अवस्था में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगी.

महिला के इस कदम ने सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को चौंकाकर रख दिया. महिला सशस्त्र पुलिस अधिकारियों से डरे बिना कार पर नग्न अवस्था में चढ़ गई और कार के विंडशील्ड पर बैठ गई. बिट्रिश न्यूज आउटलेट द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हैरान कर देने वाली घटना ईरान के उत्तर-पूर्व भाग में स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में देर रात को घटी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ईरान के मशहद में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में बिना कपड़ों के महिला पुलिस की कार पर चढ़कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है. जब महिला कार के बोनट पर खड़ी होती है, तो लोगों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए गाड़ियों के हॉर्न बजाते हुए सुना जा सकता है. वहीं, इस दौरान कई अधिकारी भी महिला को घेरे हुए थे.

सड़क के किनारे खड़ी पुलिस के कार की आगे और पीछे दोनों दरवाजे खुले हुए थे और मौजूद पुलिस अधिकारी महिला से कार पर से नीचे उतरने की अपील कर रहे थे. लेकिन महिला ने पुलिस अधिकारियों की बात नहीं मानी और कार से छलांग लगा दी. वहीं, वीडियो में एक वर्दी पहने दिखने वाला व्यक्ति महिला से बात करते हुए असॉल्ट राइफल पकड़े भी देखा जा सकता है.

किस बात को लेकर गुस्से में थी महिला?

स्थानीय मीडिया के हवाले से द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला किस बात को लेकर गुस्से में थी और उसने सड़क पर नग्न होकर प्रदर्शन किया. हालांकि सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि महिला ईरान के सख्त ड्रेस कोड को विरोध कर रही थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -