A Supermassive Black Hole in Space : अंतरिक्ष में हमारी गैलेक्सी के पास एक बड़ा मैगेलैनिक क्लाउड है, जो कि एक ड्वार्फ गैलेक्सी है. यह पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध से रौशनी की एक चमकदार पैच की तरह नंगी आंखों से भी देखी जा सकती है. इसे पांच शताब्दी पहले पुर्तगाली खोजकर्ता फर्निनैंड मैगेलन ने खोजा था, इसलिए इस ड्वार्फ गैलेक्सी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है. हालांकि अब नए रिसर्च के जरिए वैज्ञानिकों को पड़ोसी गैलेक्सी की बनावट के बारे में काफी नई जानकारियां मिली हैं.
अधिकतर गैलेक्सी के कोर में छिपा होता है एक ब्लैक होल
मिल्की वे के फ्रिंजेस पर देखे गए 9 फास्ट-मूविंग तारों के ट्राजेक्ट्री पर आधारित एक स्टडी इस बड़े मैगेलैनिक क्लाउड के अंदर एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के अस्तित्व का पुख्ता सबूत देती है. माना जाता है कि ज्यादातर गैलेक्सियों के कोर में ऐसा एक ब्लैक होल होता ही है, लेकिन बड़े मैगेलैनिक क्लाउड के अंदर एक ब्लैक होल के होने का पहला सबूत है.
तारों की ट्राजेक्ट्री के डेटा से हुआ खुलासा
शोधकर्ताओं के मुताबिक, तारों के ट्राजेक्ट्री पर आधारित डेटा से पता चलता है कि इस ब्लैक होल के साथ एक बेहद नजदीकी और खतरनाक टकराव के बाद बड़े मैगेलैनिक क्लाउड से वे बाहर निकल आए थे. बता दें कि एक ब्लैक होल असाधारण घना ऑब्जेट होता है, जिसकी गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है कि उससे रौशनी भी नहीं बच पाती है.
धरती से 160,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है बड़ा मैगेलैनिक क्लाउड
उल्लेखनीय है कि बड़ा मैगेलैनिक क्लाउड धरती से करीब 160,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है, जो इसे मिल्की वे का सबसे नजदीकी गैलेक्सी में से एक बनाता है. जो कि इसे Sagitarrius A* या Sgr A* नामक के ब्लैक होल के अलावा मिल्की वे के कोर में स्थित हमारा सबसे करीबी सुपरमैसिव ब्लैक होल बनाता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News