Fire accident in China : चीन के लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर में मंगलवार (29 अप्रैल) को एक भयावह दुर्घटना घटी है. लियाओनिंग के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. रेस्टोरेंट में लगी इतनी भयानक थी कि इस आग में जलकर 22 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस भीषण हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर है.
चीनी अधिकारियों ने कहा है कि मंगलवार (29 अप्रैल) को लियायोनिंग प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित शहर लियाओयांग के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोग मारे गए और तीन लोग घायल हुए. हालांकि, अभी तक रेस्टोरेंट में इस भयानक आग के लगने के पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें एक बिल्डिंग के खिड़कियों और दरवाजों से आग की भयानक लपटों को निकलते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वीडियो में आग की लपटों से अपनी जान बचाकर भागते हुए लोगों को भी देखा जा सकता है.
Apr 29: twenty-two people were killed and three injured in a fire at 厨娘饭店 (Chuniang Restaurant) in Baita District (白塔区), Liaoyang (辽阳), Liaoning province…
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/1K2NTntTpj
— Byron Wan (@Byron_Wan) April 29, 2025
चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट में यह दुर्घटना मंगलवार (29 अप्रैल) की दोपहर 12:25 बजे लगी. रेस्टोरेंट में आग लगने के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी सर्विस के लोग वहां पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन तब तक आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि इसमें 22 लोगों की मौत हो गई.
वहीं, इस भयानक दुर्घटना के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायल लोगों के इलाज के लिए हरसंभव कोशिश करने का निर्देश दिया है.
चीन में लगातार होती हैं ऐसी घटनाएं
चीन में इस तरह की दुर्घटना अकसर होती रहती हैं. लियाओयांग शहर के रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना चीन में इस महीने में घटी दूसरी बड़ी दुर्घटना है. इसके पहले 9 अप्रैल को उत्तरी चीन के हेबई प्रांत के एक नर्सिंग होम में आग लग गई थी, जिसमें कथित तौर पर 20 बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News