Accident in Indonesia : इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में मंगलवार (6 मई) को एक बड़ी बस दुर्घटना घटी है. इस भयानक हादसे में दो मासूमों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय पुलिस की मुताबिक यह भयानक घटना बस के ब्रेक फेल होने की कारण हुई.
स्थानीय पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की शिकार हुई बस में कुल 34 यात्री सवार थे, जो मंगलवार (6 मई) को इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में ढलान वाले रास्ते पर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इससे बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य सभी लोग घायल हो गए.
हादसे पर क्या बोले ट्रैफिक पुलिस के डायरेक्टर?
पश्चिमी सुमात्रा के ट्रैफिक पुलिस के डायरेक्टर रेजा चैरूल अकबर सिदिक ने कहा, “यह अंतर-प्रांतीय बस उत्तरी सुमात्रा प्रांत से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जा रही थी. जब अचानक पश्चिम सुमात्रा की राजधानी पदांग के पास बस के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आ गई और ड्राइवर का बस पर कंट्रोल छूट गया और वह बस टर्मिनल के पास पलट गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी दुर्घटना के कारण का पता लगाने में जुटी है. जबकि हादसे में बचे लोगों ने अधिकारियों से कहा कि ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल छूट गया था.
हादसे में 12 की मौत और अन्य सभी घायल
सादिक ने कहा, “इस भयानक बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई, जिनमें से अधिकांश का शव बस के नीचे दबे हुए मिले. वहीं, बस में बैठे अन्य सभी यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के दो अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.” उन्होंने कहा, “घटना में घायल कुल 23 लोगों में से 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं, बस के ड्राइवर की हालत भी काफी क्रिटिकल है.”
हादसे के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे
पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में हुई बस दुर्घटना के बाद नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मी राहत और बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मिले वीडियो फुटेज में यह नजर आया कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर एक तरफ पलटी हुई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News