Etihad Airlines : एक ब्रिटिश यात्री की एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्रा का काफी भयानक अनुभव रहा. अपनी 6 घंटे की यात्रा के दौरान यात्री ने करीब 30 बार उल्टियां की. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की बिट्रिश यात्री कैमरन कैलेघन जनवरी महीने में थाईलैंड के बैंकॉक जा रहे थे, जिसके बीच में उन्होंने मैनचेस्टर से अबू धाबी के बीच एक कनेक्टिंग फ्लाइट ली. इस फ्लाइट में कैमरन ने टमाटर, चीज, चिकन पास्ता खाया, जिससे कथित तौर पर उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई.
अपनी यात्रा के शुरू होने से पहले ही कैमरेन ने एग सैंडविच खा लिया था, लेकिन उनकी फ्लाइट के 5 घंटे लेट होने के बाद उन्होंने एयरलाइन्स की तरफ से पास्ता के ऑफर को स्वीकार कर लिया. इसके अलावा फ्लाइट की बाकी यात्रियों को भी पास्ता सर्व की गई थी, जिसमें से भयानक बदबू आ रही थी.
‘बर्बाद हो गई मेरी छुट्टियां’– कैमरेन कैलेघन
ब्रिटिश यात्री कैमरेन कैलेघन ने कैनेडी न्यूज से कहा, “इससे मेरी छुट्टियों के पहले कुछ दिन बुरी तरह बर्बाद हो गए. इसकी दुर्गंध बहुत ही अजीब थी, लेकिन सभी फ्लाइट की भोजन की ऐसी ही महक होती है. ” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फ्लाइट अपनी वास्तविक उड़ाने वाले समय से बाहर ही रखी हुई थी और इसे सही से स्टोर नहीं किया गया.”
फ्लाइट में पास्टा खाने के कुछ ही देर के बाद कैमेरन को गैस्ट्रोइनटेस्टाइनल टर्ब्यूलेंस महसूस हुआ, जिससे उन्हें काफी जोर की दर्द होने लगी.
उन्होंने आगे कहा, “मुझे दो बार डायरिया हुआ. जिसके 10 मिनट के बाद से मैं फ्लाइट के दौरान लगातार उल्टियां करता रहा. मैंने करीब 30 बार उल्टियां की.”
अबू धाबी पहुंचने तक हो चुके थे बेहद कमजोर
फ्लाइट के अबू धाबी में लैंड करने के बाद ब्रिटिश यात्री कैमरन कैलेघन इतने कमजोर हो चुके थे, कि उनसे अपना सिर भी नहीं उठाया जा रहा था. ऐसे में उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर फ्लाइट से बाहर लेकर जाया गया. फ्लाइट से निकालकर मुझे अबू धाबी एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में ले जाया गया, जहां मुझे एंटी-सिकनेस ड्रिप के साथ IV लगाई गई.
एतिहाद एयरलाइंस ने दी प्रतिक्रिया
ब्रिटिश यात्री के मामले को लेकर एतिहाद एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया. इसमें एयरलाइंस ने कहा, “कैमरन कैलेघन की फूड पॉइजनिंग के लिए फ्लाइट का खाना जिम्मेदार नहीं हो सकता है.”
एतिहाद के प्रवक्ता ने कहा, “हम ऐसे मामलों को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और इसकी गहराई से जांच होती है. इस फ्लाइट के साथ हमारे अन्य सभी फ्लाइट में खाने को सख्त तापमान कंट्रोल्ड कंडिशन में बनाते और स्टोर करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हमें इस फ्लाइट में अन्य किसी यात्री से तबीयत खराब होने की सूचना नहीं मिली.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News