एयर इंडिया की फ्लाइट के 5 टॉयलेट जाम, पैसेंजर्स का बैठना हुआ मुहाल, तभी…

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 16:48 IST

Air India News: टोरंटो से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के पांच टॉयलेट अचानक से जाम हो गए. इसकी वजह से इस फ्लाइट को बीच रास्‍ते से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट करना पड़ा.

फ्रैंकफर्ट डाइवर्ट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • जाम हुए एयर इंडिया के फ्लाइट के पांच टॉयलेट.
  • टोरंटो से दिल्‍ली आ रही थी एयर इंडिया की यह फ्लाइट.
  • टॉयलेट जाम होने की वजह से फ्रैंकफर्ट डाइवर्ट हुई फ्लाइट.

Air India News: टोरंटो से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया प्‍लेन उस समय सुर्खियों में आ गई, जब करीब छह घंटे की जर्नी पूरी करने के बाद वह अचानक जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंड हो गया. वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, प्‍लेन के पांच टॉयलेट अचानक जाम हो गए. जी हां, यह कोई छोटी घटना नहीं, बल्कि दो महीने से भी कम समय में एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ ऐसा दूसरा वाकया है.

यह घटना 2 मई 2025 की है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI188 ने टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 6:14 बजे उड़ान भरी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक क्रू मेंबर्स को पता चला कि प्‍लेन के 12 में से 5 टॉयलेट काम नहीं कर रहे. एक साथ 5 टॉयलेट बंद होने से पैसेंजर्स की परेशानी लगातार बढ़ रही थी. आखिरकार, प्‍लेन को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया.

एयर इंडिया के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि फ्रैंकफर्ट में लैंडिंग के बाद इंजीनियरों ने टॉयलेट्स की रिपेयर शुरू की. रिपेयर में पाया गया कि टॉयलेट में पॉलीथिन बैग, कपड़े और डायपर जैसी चीजें फंसी हुईं थी, जिसकी वजह से यह समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई. उन्‍होंने बताया कि बोइंग 777 में तीन अलग-अलग सीवेज लाइन होती हैं और अगर एक भी लाइन ब्लॉक हो जाए तो एक तिहाई टॉयलेट बेकार हो जाते हैं.

उन्‍होंने बताया कि कुछ घंटों की कवायद के बाद सभी टॉयलेट ऑपरेशन हो गए. इसके बाद, प्‍लेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. यह प्‍लेन 3 मई की शाम को दिल्ली पहुंच गया. वहीं, इस बाबत एयरलाइंस का कहना है कि 2 मई को टोरंटो से दिल्ली की फ्लाइट AI188 को तकनीकी खराबी के कारण फ्रैंकफर्ट में उतारा गया. कुछ घंटों में तकनीकी समस्‍या को सुलझा लिया गया और प्‍लेन दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

पहले भी जाम हो चुके हैं एय‍र इंडिया फ्लाइट के टॉयलेट
एयर इंडिया के लिए टॉयलेट जाम होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. दो महीने पहले भी शिकागो से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को 10 घंटे बाद वापस शिकागो लौटना पड़ा था. इस प्‍लेन के लगभग सभी टॉयलेट जाम हो गए थे. उस समय भी टॉयलेट जाम होने की वजह पॉलीथिन बैग, कपड़े और डायपर जैसी चीजें पाई गईं थी.

homenation

एयर इंडिया की फ्लाइट के 5 टॉयलेट जाम, पैसेंजर्स का बैठना हुआ मुहाल, तभी…

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -