दुनिया में सबसे बड़े सोने के भंडार वाले 5 देश, जानें लिस्ट में भारत है या नहीं

Must Read

Top 5 countries with the largest Gold Mine Reserves: गोल्ड दुनिया के सबसे कीमती धातुओं में से एक है. प्राचीन काल से सोने का प्रयोग अलग-अलग कामों के लिए होता आया है. इस धातु का प्रयोग कम से कम 5,000 वर्ष पहले प्राचीन मिस्र के समय से होता आ रहा है, यहां पर इसका  उपयोग कब्रों, मंदिरों और अन्य वस्तुओं को सजाने के लिए किया जाता था.

मॉडर्न टाइम समय में भी सोने का मुद्रा, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स में होता है.आइये जानते हैं,  दुनिया में सबसे बड़े सोने के भंडार वाले टॉप पांच देशों के  बारे में: 

1. ऑस्ट्रेलिया – 10,000 टन

एनएस एनर्जी ने यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया 10,000 टन के साथ विश्व में सबसे बड़े स्वर्ण भंडार वाला देश है. साल 2019 में भारत, चीन के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण उत्पादक देश था , जिसने 2018 में अपना उत्पादन स्तर 315 टन से बढ़ाकर 330 टन कर लिया था.  न्यू साउथ वेल्स में न्यूक्रेस्ट की कैडिया वैली खदान दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण भंडारों में से एक है. विश्व की सबसे बड़ी खनन कंपनी बीएचपी का मुख्यालय मेलबर्न में है. जबकि दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रियो टिंटो की ऑस्ट्रेलिया भर में कई खदानें हैं.

2. रूस – 5,300 टन

रूस 5300 टन के साथ विश्व में सबसे बड़े स्वर्ण भंडार वाले देशों की यूएसजीएस की सूची में दूसरे स्थान पर है. रूस 2019 में सोने का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक था. रूस के पूर्वी साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क क्षेत्र में पॉलियस गोल्ड की ओलम्पियाडा सोने की खान है, जोदुनिया में तीसरी सबसे बड़ी चालू सोने की खान है. 

3.  दक्षिण अफ्रीका – 3,200 टन

सबसे बड़े स्वर्ण खदान भंडारों की सूची में तीसरे स्थान पर 3,200 टन के साथ दक्षिण अफ्रीका है. 2006 तक साउथ अफ्रीका दुनिया में सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश था. 1970 में साउथ अफ्रीका ने सोने का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन 995 टन किया था.इसका उत्पादन 2018 में 117 टन से घटकर 2019 में 90 टन रह गया है. 

4.  अमेरिका – 3,000 टन

अमेरिका 3,000 टन के साथ विश्व का चौथा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार वाला देश है. 2018 में इसका उत्पादन स्तर 226 टन से गिरकर 2019 में 200 टन पर आ गया था. नेवादा में न्यूमोंट की कार्लिन ट्रेंड खदान है. उत्पादन स्तर में हुई गिरावट के बाद भी अमेरिका चौथे स्थान पर बना हुआ है. 

5. इंडोनेशिया – 2,600 टन

इंडोनेशिया 2,600 टन के साथ विश्व में सबसे बड़े स्वर्ण भंडार वाले देशों की सूची में पांचवें स्थान पर है. इंडोनेशिया दुनिया में सोने का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है,जिसका उत्पादन 2018 में 135 टन से बढ़कर 2019 में 160 टन हो गया. यहां पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चालू सोने की खदान है. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -