माली की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने अगवा कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के कई हिस्सों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हुए हैं. इसी बीच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया. भारत ने इसको लेकर चिंता जाहिर करते हुए माली सरकार से रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
भारतीयों के अपहरण के बाद भारत ने माली सरकार से उनकी ‘सुरक्षित और शीघ्र’ रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीयों के अपहरण के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने कहा, ”यह घटना एक जुलाई को हुई, जब सशस्त्र हमलावरों के एक समूह ने फैक्टरी परिसर में समन्वित हमला किया और तीन भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बना लिया.”
किसने ली माली में अटैक की जिम्मेदारी
अपहरण की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने नहीं ली है. वहीं अल-कायदा से संबद्ध जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने मंगलवार को हमलों की जिम्मेदारी जरूर ली है.
अपडेट जारी है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/3-indians-kidnapped-by-al-qaeda-linked-terrorists-in-mali-rescue-efforts-underway-2972830