उगता सूरज दिखाएगा शैतान की सींगें, उलटी दिशा में मंगल ग्रह! नए साल में दिखेंगे चौंकाने वाले नजा

Must Read

Skywatching Events in 2025: साल 2025 की शुरुआत बस होने ही वाली है. लोग जश्न की तैयारियों में डूबे हुए हैं. लेकिन साल 2025 में आसमान में भी अनेक खगोलीय घटनाएं देखने को मिलने वाली हैं. इनमें से कई घटनाओं को लोग नंगी आंखों से भी साफ-साफ देख सकते हैं. लेकिन एक अच्छी दूरबीन या एक अच्छा टेलिस्कोप आपके इस अनुभव को और शानदार बना सकता है. आइए आपको बताते हैं ऐसी 10 खगोलीय घटनाओं के बारे में जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

क्वाड्रेंटिड मेटीयर शॉवरः 3 जनवरी, 2025 (आधी रात में)

क्वाड्रेंटिड मेटीयर शॉवर सर्दी के मौसम में होता है. 3 जनवरी की रात को सबसे अधिक अंधेरा होगा. इस दौरान मेटीयर शॉवर प्रति घंटे 120 शुटिंग स्टार्स को उत्पन्न करेंगें.

वुल्फ मून से ढका हुए मंगल ग्रहः 13-14 जनवरी, 2025 (आधी रात से पहले)

2025 के जनवरी में मंगल ग्रह बेहद चमकदार रहेगा, लेकिन इसे देखने के लिए सबसे अच्छा वक्त रात होगी. हालांकि पूरी दुनिया से चांद को मंगल के करीब से गुजरते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उत्तरी अमेरिका से मंगल ग्रह को पूर्ण वुल्फ मून के पीछे छिपते हए देख सकते है.

उलटी दिशा में मंगल ग्रहः 15 जनवरी, 2025 (पूरी रात)

पूर्णिमा के कारण अपने ग्रहण के कुछ ही रात के बाद मंगल ग्रह अपने पूर्ण अवस्था में पहुंच जाएगा, जिसे मार्स ऑपोजिशन कहा जाता है. ऐसा खूबसूरत नजारा हर 26 महीने में एक बार देखने को मिलता है, जिसे आप मिस करना नहीं चाहेंगे.

एक चमकदार क्रिसेंट शुक्रः 19 फरवरी, 2025 (सूर्यास्त के बाद)

19 फरवरी, 2025 को शुक्र ग्रह बेहद खूबसूरत दिखने वाला है. क्योंकि वह शाम का तारा पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु पर होगा. इसका मतलब यह है कि यह अपनी सबसे पतली अर्धचंद्राकार स्थिति में होगा. ऐसा दृश्य पृथ्वी से केवल शुक्र और बुध ग्रहों पर देखा जा सकता है.

सूर्योदय के समय शैतान का सींग: 29 मार्च, 2025

यह घटना सबसे बेहतर अटलांटिक कनाडा, क्यूबेक और मेन से देखी जा सकती है, जहां एक अर्धचंद्राकार सूर्य उगेगा और पूर्वी आकाश में कुछ क्षणों के लिए दो अलग-अलग सूर्य “सींग” दिखाई देंगे.

लिरिड मेटीयर शॉवरः 21-22 अप्रैल, 2025 (मध्यरात्रि में)

21 अप्रैल को आधी रात से पहले एक बढ़ता हुआ अर्धचंद्राकार चांद अस्त हो जाएगा. जिससे लिरिड मेटीयर शॉवर के देखने का रास्ता साफ हो जाएगा.

एटा एक्वेरिड मेटीयर शॉवरः 6-7 मई, 2025 (मध्यरात्रि में)

एटा एक्वेरिड मेटीयर शॉवर हैली धूमकेतू द्वारा छोड़े गए मलबे के कारण होती है, जो 2061 में फिर से पृथ्वी के पास आएगा.

प्लीएडेस पर क्रिसेंट चंद्र का भ्रमणः 20 जुलाई, 2025 (सूर्योदय से पहले)

24% रौशनी वाला घटता हुआ क्रिसेंट चंद्र प्लीएडेस तारा समूह के साथ उगेगा. जो कि एस्ट्रो फोटोग्राफर्स को बेहद पसंद आएगा.

डेल्टा एक्वेरिड मेटीयर शॉवरः 28-29 जुलाई, 2025

इस वार्षिक शिखर के दौरान, डेल्टा एक्वेरिड से प्रति घंटे लगभग 20 मेटीयर शॉवर देखे जा सकते है. इस साल यह घटना एक बढ़ते हुए क्रिसेंट चंद्रमा के अस्त होने के बाद होगी.

दूसरा आंशिक सूर्यग्रहणः 21 सितंबर, 2025

इस साल का दूसरा आंशिक सूर्यग्रहण न्यूजीलैंड से सबसे अच्छे से देखा जा सकेगा. जहां चांद सूर्य को 58 से 73 प्रतिशत को ढके रहेगा.

यह भी पढे़ेंः नए साल पर Apple का तोहफा! Apple TV+ पर इन 2 दिनों के लिए सब कुछ फ्री, पहली बार ऐसी स्कीम लाई कंपनी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -