स्टूडेंट से महिला टीचर ने बनाया यौन संबंध, सब जानते हुए खामोश रहा पिता, अब…

Must Read




वॉशिंगटन. अमेरिकी राज्य मिसौरी के एक हाई स्कूल की महिला टीचर हैली क्लिफ्टन-कारमैक ने 16 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का जुर्म कबूल कर लिया. उसने छात्र के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार की, जबकि अन्य छात्र स्कूल के घंटों के दौरान ‘निगरानी’ रखने का काम करते थे. इतना ही नहीं, छात्र के पिता को महिला टीचर और उसके बेटे के बीच संबंधों के बारे में मालूम था. अधिकारियों को सूचित करने के बजाय, उसने सारी बातों को छुपाया. अब दो बच्चों की तलाकशुदा मां क्लिफ्टन-कारमैक को चार साल तक की जेल हो सकती है और 11 अक्टूबर को सजा सुनाए जाने तक वह घर में नजरबंद रहेगी.

यह घटना पिछले साल मिसौरी के लैके हाई स्कूल में हुई थी. टीचर को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था, जब एक स्टूडेंट ने स्कूल अधिकारी को उनके अवैध संबंध की सूचना दी थी. गवाह देने वाले छात्र ने पुलिस को क्लिफ्टन-कारमैक द्वारा पीड़ित की पीठ पर छोड़े गए खरोंचों की एक तस्वीर भी दिखाई, जो कथित तौर पर गवाह के ड्राइववे में यौन संबंध बनाने के दौरान हुई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, दोषी टीचर अक्सर लो-कट शर्ट और टाइट लेगिंग जैसे खुले कपड़े पहनती थी.

पीपल मैगजीन के मुताबिक, गवाह देने वाले छात्र ने जासूस सार्जेंट ब्रायन गिब्स को बताया कि क्लिफ्टन-कारमैक ने “अपनी निजी जिंदगी के बारे में क्लास के साथ खुलकर चर्चा की थी.” 8 दिसंबर, 2023 को जासूसों की तरफ से पूछताछ किए जाने पर क्लिफ्टन-कारमैक ने शुरू में रिश्ते से इनकार किया. हालांकि, पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया और फोन की जांच में छात्र के साथ उसके अवैध रिश्ते का खुलासा करने वाले टेक्स्ट संदेश मिले.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 21:52 IST





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -