Shocking News: एक बाप किस हद तक गिर सकता है कि अपनी सौतेली बेटी से शादी करने के लिए खौफनाक साजिश रच सकता है. अपनी ही सौतेली बेटी पर दिल आ जाने के बाद एक 71 साल के बाप ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. वह अपनी पत्नी को ड्रग्स देने लगा ताकि किसी को पता न चले और वह (पत्नी) उसके रास्ते से हट जाए. उसके इस कृत्य के बाद उसकी पत्नी लगभग 7 बार अस्पताल में भर्ती हुई. जहां जांच में कोकीन मिलने से उसका पूरा भेद खुला.
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के इंडियाना राज्य के अल्फ्रेड डब्ल्यू. रुफ की. कोर्ट ने उसे अमेरीकी कानून के अपराध की सजा 3 के तहत अपनी पत्नी के ड्रिंक में नशीली दवा मिलाने का दोषी पाया है. कोर्ट ने उस पर हत्या की साजिश रचने (Attempt to Murder) का आरोप तो हटा दिया है लेकिन, कोर्ट ने कहा कि उसके कृत्य के गंभीर परिणाम हो सकते थे. कोर्ट ने उसे 4 साल की जेल की सजा और 5 साल की प्रोवेशन की सजा सुनाई है. प्रोवेशन का मतलब हुआ कि इस समय के दौरान अगर आरोपी कोई अपराध करता है तो उसे दोबारा जेल की सजा हो सकती है.
रुफ ने कोर्ट को बताया कि उसने सौतेली बेटी द्वारा दिए गए नशीला पदार्थ को अपनी के ड्रिंक में मिला कर दिया करता था. रुफ की पत्नी लिसा बिशप ने उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे नशीले ड्रग्स वाली टैबलेट की शीशी पुलिस को दी. लिसा ने पुलिस को सारे सबूत दिए, जो उसकी बेटी और पति उसे मारने के लिए प्रयोग कर रहे थे. उसने उस एल्कोहॉल की बोतल को पुलिस को दी, उसके पेंदी में कुछ पाउडर जैसा चीज लगा हुआ था.
लिसा ने बताया कि हाल के सप्ताह में सिरदर्द, हेडेक और उल्टी जैसे स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जहां जांच में वह कोकीन, MDMA, जिसे मोली या एक्स्टसी के नाम से भी जाना जाता है, और बेंजोडायजेपाइन नाम के ड्रग्स में पॉजिटिव पाई गई. हाालंकि, उसने इन ड्रग्स के इस्तेमाल से पूरी तरह इनकार कर दिया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान रुफ के वकील ने कहा कि उसकी पत्नी ने एक साल पहले रुफ की कार से कुचलकर हत्या की साजिश रची थी. वहीं, रुफ के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही उसने अपनी सौतेली बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात को भी स्वीकार की है. साथ ही उसने बताया कि जो ड्रग्स वह अपनी पत्नी को देता था, उसे सौतेली बेटी ने ही मुहैया कराई थी.
Tags: Viral news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:24 IST