सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की किनसे कर दी तुलना, बताया बड़ा रणनीतिकार

Must Read




नई दिल्‍ली. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्‍यक्ष सैम पित्रोदा चुनावी मौसम में ऐसा बयान देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी चहुंओर आलोचना हुई थी. कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया था. अब जबकि हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और प्रचार अभियान उफान पर है तो सैम पित्रोदा ने एक बार फिर से बड़ी बात कही है. इस बार उन्‍होंने राहुल गांधी की उनके द‍िवंगत पिता राजीव गांधी से ही तुलना कर डाली है. पित्रोदा ने राहुल को राजीव गांधी की तुलना में ज्‍यादा इंटेलेक्‍चुअल और बेहतर रणनीतिकार बताया है.

लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे सैम पित्रोदा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ का कस्‍टोडियन बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं और वह रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं. न्‍यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्‍यू में सैम पित्रोदा ने जोर देकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने भाजपा के इन आरोपों को झूठा करार देते हुए खारिज किया कि राहुल ने अपनी पिछली विदेश यात्राओं के दौरान भारत सरकार की आलोचना करने वाली टिप्पणियां की थीं.

लोकसभा चुनाव में ज‍िसने डुबो दी थी लुट‍िया, कांग्रेस ने फ‍िर उसी को थमाई नैया, सैम प‍ित्रोदा को बनाया ओवरसीज प्रेसिडेंट

‘राजीव और राहुल का DNA एक जैसा’
राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानताओं और अंतर के बारे में पूछे जाने पर सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा सहित कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कई प्रधानमंत्रियों के साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला, लेकिन राहुल और राजीव के बीच अंतर शायद यह है कि राहुल कहीं अधिक बुद्धिमान और बेहतर रणनीतिकार हैं. राजीव गांधी काम करने में ज्यादा यकीन रखते थे. दोनों का DNA एक जैसा है. लोगों के लिए उनकी चिंताएं और भावनाएं भी समान हैं. वे वास्तव में सभी के लिए बेहतर भारत बनाने में विश्वास करते हैं. उनकी कोई बड़ी निजी महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं.’

राहुल बेहतर रणनीतिकार- सैम पित्रोदा
सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल अपने पिता राजीव गांधी से बेहतर रणनीतिकार हैं. दोनों अलग दौर के नेता हैं, जिन्होंने अलग मुद्दों का सामना किया और जिनके अनुभव भी अलग हैं. बेचारे राहुल को जीवन में दो बड़े झटके (अपनी दादी और अपने पिता की मौत) झेलने पड़े. इसलिए उनके सामने अलग चुनौतियां रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल और राजीव के सिद्धांत एकदम स्पष्ट रहे हैं, दोनों इंडिया के उस आइडिया के कस्‍टोडियन हैं, जिसकी कल्पना कांग्रेस ने की थी और पार्टी का हर नेता उस पर यकीन करता था. पित्रोदा ने कहा, ‘नरसिम्हा राव इसमें विश्वास करते थे, (मल्लिकार्जुन) खरगे इसमें विश्वास करते हैं और सामूहिक रूप से यह हमारा काम है कि हम उस भारत का निर्माण करें, जिसकी हमारे संस्थापकों ने कल्पना की थी.’ उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की छवि आखिरकार वैसी ही बन रही है, जैसे वह हैं और दो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने इसमें मदद की है.

राहुल गांधी का अमेरिका दौरा
राहुल की अगले हफ्ते प्रस्तावित अमेरिका यात्रा के बारे में पित्रोदा ने कहा कि वह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल में विभिन्न लोगों से निजी स्‍तर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा. पित्रोदा ने आगे बताया कि राहुल गांधी थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में भी अपना संबोधन देंगे. राहुल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. वह 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, जिस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे.

Tags: National News, Rahul gandhi, Rajiv Gandhi





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -