नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी अमेरिका हैं. वह तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हैं, जहां वह अलग-अलग मंचों पर कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने रविवार को डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर बेरोजगारी पर खुलकर बातचीत की. वहीं, टेक्सास में इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने मंच से राहुल गांधी को लेकर ऐसी बात कही कि पूरा सदन तालियों और ठहाकों से गूंज उठा. सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं. खास बात यह है कि सैम पित्रोदा जब बोल रहे थे, तब उस मंच पर बगल में राहुल गांधी भी मौजूद थे.
सबसे पहले जानते हैं कि सैम पित्रोदा ने क्या कहा? टेक्सास में अपने संबोधन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा, ‘…राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों पर बात करने का है. उनका विजन बीजेपी से बिल्कुल अलग है, जो करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च करके प्रचार करती है. मैं आपको बता दूं कि वो ‘पप्पू’ नहीं हैं. वो बहुत पढ़े-लिखे हैं और किसी भी विषय पर गहराई से सोचने वाले रणनीतिकार हैं.’
#WATCH | Texas, USA: Chairman of Indian Overseas Congress, Sam Pitroda says, “…Rahul Gandhi’s agenda is to address some of the larger issues, he has a vision contrary to what BJP promotes by spending crore and crore of rupees. I must tell you he is not ‘Pappu’, he is highly… pic.twitter.com/28zgNI6BQj
— ANI (@ANI) September 9, 2024