रूस में पुतिन से NSA अजीत डोभाल मिले: कहा- मुझे PM मोदी का इंतजार, रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स समिट का न्योता दिया

Must Read


32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुतिन ने कहा कि वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए PM मोदी का इंतजार कर रहे हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की। ये मुलाकात ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई। पुतिन और डोभाल की अकेले मीटिंग हुई, जिसमें दोनों एक मेज पर साथ दिखे।

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह 22 अक्टूबर को कजान (रूस) में ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए PM मोदी का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी प्रस्ताव रखा।

रिपोर्ट के मुताबिक डोभाल के रूस दौरे का मकसद रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझाना भी है। डोभाल PM मोदी की शांति योजना को लेकर रूस पहुंचे हैं। उन्होंने पुतिन को यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के हल को लेकर बातचीत की।

डोभाल ने पुतिन को हाल ही में पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से जुड़ा संदेश भी दिया।

डोभाल ने पुतिन को हाल ही में पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से जुड़ा संदेश भी दिया।

मोदी के यूक्रेन दौरे के ढाई सप्ताह बाद डोभाल की यात्रा गौरतलब है कि NSA डोभाल की रूस यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन दौरे के ढाई सप्ताह बाद हो रही है। 23 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अपनी बातचीत में PM मोदी ने कहा था कि यूक्रेन और रूस को मौजूदा जंग को खत्म करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि शांति के हर प्रयास में भारत सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इससे पहले अजीत डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु के साथ व्यापक बातचीत की और पारस्परिक हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। डोभाल और शोइगु के बीच बातचीत पर रूस में भारतीय दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया: बोले- मैंने पुतिन की आंख से आंख मिलाकर कहा, यह युद्ध का समय नहीं

रूस और यूक्रेन में ढाई साल से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यहां राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा, “भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।” पूरी खबर पढ़ें…



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -