नई दिल्ली: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ रिपलब्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में पिछड़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस लगातार उनपर हमला बोल रही है. इस बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा होने लगा है. अमेरिकी अरबपति और हेज फंड मैनेजर विलियम अल्बर्ट एकमैन ने प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा किया है. विलियम ने ABC नेटवर्क की रिपोर्ट के बहाने प्रेसिडेंशियल डिबेट पर सवाल खड़ा हो गया है.
लीडिंग रिपोर्ट ने X पर पोस्ट किया है. इसी पोस्ट को विलियम अल्बर्ट ने रिपोस्ट किया. लीडिंग रिपोर्ट ने अपने पोस्ट में लिखा ‘ABC व्हिसलब्लोअर कथित तौर पर एक एफिडेविट जारी करेगा. इसमें दावा किया गया कि हैरिस कैंपेनिंग टीम को नमूना प्रश्न दिए गए थे जो “मूल रूप से वही प्रश्न थे जो बहस के दौरान दिए गए थे”, साथ ही आश्वासन दिया गया कि ट्रम्प की “तथ्य-जांच” की जाएगी और उनकी नहीं.’
If this turns out to be true, this is a serious breach of journalistic ethics and a death blow to @ABCNetwork reputation.
— Bill Ackman (@BillAckman) September 12, 2024