‘भारत के ही बस की बात है’, चीन को चित करने के लिए क्यों है अमेरिका और ईयू को इतना भरोसा

Must Read


हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत का क्या महत्व है यह हर देश को पता है. चीन की तरह इस एरिया में भारत भी बेहद ताकतवर है. ऐसे में हिंद प्रशांत क्षेत्र से लेकर दक्षिण चीन सागर तक भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जो चीन का मुकाबला कर सकता है. ये बात अमेरिका और यूरोपीय संघ और पूरी दुनिया जानती है इसलिए अमेरिका और ईयू भारत से दोस्ती और गहरी करना चाहते हैं. 

चीन पर अपनी वार्ता के हिस्से के रूप में अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) ने समुद्री क्षेत्र, ऊर्जा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संपर्क सहित वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत के साथ सहयोग के महत्व पर चर्चा की है. भारत पर चर्चा दो दिवसीय चीन पर अमेरिका-यूरोपीय संघ वार्ता और भारत-प्रशांत पर अमेरिका-यूरोपीय संघ उच्च स्तरीय परामर्श की छठी बैठक का हिस्सा थी. यह नौ और 10 सितंबर को यहां आयोजित की गई थी.

इस वार्ता का नेतृत्व अमेरिका की ओर से उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल और ईयू की ओर से यूरोपीय बाह्य कार्रवाई सेवा (ईईएएस) के महासचिव स्टेफानो सैनिनो ने किया. दोनों पक्षों की तरफ से 11 सितंबर को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, ‘उन्होंने वैश्विक चुनौतियों, सुरक्षा, समुद्री क्षेत्र, ऊर्जा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संपर्क सहित अन्य मुद्दों पर भारत के साथ अमेरिका और यूरोपीय संघ के संबंधित सहयोग के महत्व पर चर्चा की. अमेरिका और ईयू ने बांग्लादेश में हालिया घटनाक्रमों पर भी चर्चा की.’

उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र में जारी और बढ़ती हुई भागीदारी पर चर्चा की, जिसमें लघु द्वीप विकासशील राज्यों (एसआईडीएस) और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के लिए समर्थन भी शामिल है. बैठक के दौरान, कैंपबेल और सैनिनो ने चीन द्वारा बड़ी मात्रा में दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के मैदान में रूस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं के निर्यात और प्रतिबंधों की चोरी और उन्हें धोखा देने में चीन स्थित कंपनियों की निरंतर संलिप्तता के बारे में गहरी और बढ़ती चिंता दोहराई.

उन्होंने माना कि रूस के सैन्य-औद्योगिक अड्डे के लिए चीन का निरंतर समर्थन रूस को यूक्रेन के खिलाफ अवैध युद्ध जारी रखने में सक्षम बना रहा है, जो ट्रांसअटलांटिक के साथ-साथ वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करता है.

उन्होंने अपनी अपेक्षा दोहराई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थायी सदस्य के रूप में चीन को संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थन में कार्य करना चाहिए. उन्होंने याद दिलाया कि यूक्रेन में कोई भी शांति प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र चार्टर और उसके सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए, जिसमें संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सम्मान शामिल हो, और अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने के निरंतर प्रयासों के अनुरूप हो.

यह भी पढ़ें:-
‘ये सुप्रीम कोर्ट के लिए सही नहीं’, CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी तो कपिल सिब्बल ने और क्या कहा?



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -