भारत की ‘बेटी’ ने दिखा ही दिया दम, ट्रंप पड़ रहे थे भारी…फिर कैसे कमला हैरिस ने पलट दी बाजी?

Must Read


नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भले ही नवंबर में है, मगर सियासी पारा अभी से हाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में कमला हैरिस रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ती दिखीं. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप का बुधवार को पहली बार डिबेट में आमना सामना हुआ. अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इस दौरान कमला हैरिस बाजी मारती दिखीं. डिबेट देखने वाले अमेरिकियों का मानना है कि बहस के दौरान कमला हैरिस का प्रदर्शन डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर था.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए डिबेट को देखने वाले रजिस्टर्ड वोटर्स की मानें तो कमला हैरिस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सीएनएन के एक पोल के मुताबिक, 63 फीसदी अमेरिकी वोटर्स ने कमला हैरिस के पक्ष में और 37 फीसदी वोटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट किया है. इस सर्वे को SSRS (सर्वे या रिसर्च करने वाली एजेंसी) ने कंडक्ट किया. इस सर्वे में ऐसे वोटर्स शामिल थे, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच के डिबेट को लाइव देखा था.

डिबेट से पहले क्या था हाल?
इस डिबेट से ऐसा लग रहा है कि कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाजी पलट दी है. इसकी वजह है कि डिबेट से पहले तक मुकाबला 50-50 का था. डिबेट से पहले वही वोटर्स यह तय नहीं कर पा रहे थे कि कौन कैंडिडेट बेहतर है. डिबेट से पहले तक 50 फीसदी वोटर्स का कहना था कि कमला हैरिस बेहतर प्रदर्शन करेंगी. वहीं, 50 फीसदी वोटर्स का मानना ​​था कि डोनाल्ड ट्रंप ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कुल मिलाकर डिबेट से पहले मुकाबला बराबरी का था. मगर अब जो लेटेस्ट सर्वे के रिजल्ट आए हैं, उससे साफ है कि कमला ने बाजी मार ली है और ट्रंप पिछड़ गए हैं.

कमला ने पलट दी बाजी?
अब सवाल है कि क्या कमला ने सच में बाजी पलट दी? तो इसका जवाब हां ही दिख रहा है. वजह है पहले और दूसरे डिबेट के बीच का बदलाव. जून में जब डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बहस हुई थी, तब ट्रंप डेमोक्रेट पर भारी पड़े थे. उस वक्त ट्रंप और जो बाइडन के बीच हुए डिबेट को देखने वाले वोटरों ने 67% बनाम 33% के अंतर से कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी बाइडन से बेहतर प्रदर्शन किया. जबकि सेकेंड डिबेट में कमला बेहतर साबित हुई हैं. बता दें कि जून वाले डिबेट के बाद डेमोक्रेट ने अपना कैंडिडेट बदल दिया था. जो बाइडन के रेस से बाहर होने के बाद कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया.

डिबेट देखने वाले वोटर्स की राय
यहां गौर करने वाली बात है कि इस पोल के नतीजे केवल उन वोटर्स की राय दिखाते हैं, जिन्होंने डिबेट देखा. ये पूरे देश के वोटर्स की राय नहीं है. पोल में शामिल डिबेट देखने वाले लोग डेमोक्रेटिक की तुलना में रिपब्लिकन से 6 पॉइंट अधिक थे. इसका मतलब ये हुआ कि ये दर्शक देश के सभी रजिस्टर्ड वोटर्स के मुकाबले 4 प्रतिशत अधिक रिपब्लिकन समर्थक थे.

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US elections, US News, US Presidential Election 2024



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -