पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजीमोरी, जिन्हें मानवाधिकार हनन और भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया था, का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनकी बेटी ने इसकी पुष्टि की है।
भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पद से हटने से पहले फुजीमोरी ने 1990 से 2000 तक पेरू पर शासन किया था।
राष्ट्रपति रहते हुए वामपंथी गुरिल्ला विद्रोह के खिलाफ उनके सख्त रुख के कारण उन पर मानवाधिकार हनन के आरोप भी लगे।
वह देश छोड़कर भाग गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और प्रत्यर्पित कर दिया गया, तथा बाद में उसे दोषी ठहराकर जेल भेज दिया गया।
उनकी बेटी केइको फुजीमोरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का “कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद” निधन हो गया।