पहले कमला हैरिस के सामने हक्का-बक्का रहे ट्रंप, अब डिबेट से कर रहे हाय-तौबा

Must Read


वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अपने चरम पर है. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हो रही है. प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस ट्रंप से आगे नजर आ रही है. डिबेट में पहले ट्रंप हैरिस के सामने अपनी बातों को ठीक से रख नहीं पाए. दूसरे शब्दों में कहें तो ट्रंप हैरिस के सामने हक्के-बक्के नजर आए. लेकिन अब ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने फैसला लिया है कि वह कमला हैरिस के खिलाफ किसी अन्य चुनावी बहस में भाग नहीं लेंगे.

जून में राष्ट्रपति जो बाइडन और इस सप्ताह की शुरुआत में हैरिस के खिलाफ बहस में भाग लेने के बाद, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कोई तीसरी बहस नहीं होगी!” बता दें कि फिलाडेल्फिया में अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार रात हुई राजनीतिक बहस ने अमेरिकी लोगों को जून की आखिरी बहस के बाद से नाटकीय रूप से बदले अभियान को जानने का मौका दिया. बहस के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था, गर्भपात और अप्रवासन के मुद्दे पर दोनों उम्मीदवारों ने अपनी राय रखी और एक-दूसरे पर पलटवार किया.

क्या अभी ही हार मान गए ट्रंप
मालूम हो कि कमला हैरिस 5 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से 47% से 42% आगे चल रही हैं. गुरुवार को बंद हुए रॉयटर्स/इप्सोस सर्वेक्षण के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ बहस के बाद उनकी बढ़त बढ़ गई है. मतदाताओं का मानना ​​है कि कमला हैरिस इस चुनाव में जीत हासिल करने वाली हैं.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 06:03 IST



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -