‘गाजा अब धरती का नरक’, उइगरों पर जुल्म ढाने वाले चीन को अब इंसानियत की चिंता

Must Read




न्यूयॉर्क. अपने देश में अल्पसंख्यक उइगर मुसलमानों पर तरह-तरह के जुल्म ढाने वाले चीन को अब मानवता की चिंता सताने लगी है. उसने इजरायल के हमले के बाद अब गाजा का इस धरती का नरक करार दिया है. चीन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को धमकाने की भी कोशिश की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन के प्रतिनिधि ने इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर इजरायल के ताजा सैन्य अभियानों पर अपना बयान दिया है. चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करना जारी रखा है.

चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि वेस्ट बैंक में इजरायल की बस्तियां बढ़ती जा रही हैं. इसके साथ ही इजरायल सुरक्षा के नाम पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ तलाशी, गिरफ्तारी और छापेमारी की घटनाओं को लगातार जोरशोर से बढ़ा रहा है. चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में तुलकरम, जेनिन और तुबास सहित अन्य जगहों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया है. चीन इसकी कड़ी निंदा करता है. चीन ने साफ तौर पर इजरायल के इन कदमों की कड़ी निंदा की है.

इजरायल पर भड़का चीन
चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार में वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों ने हाल ही में अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर उसी नजरिये का उपयोग करने की बात कही थी जैसा उन्होंने गाजा में अभियानों में अपनाया है. चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि हम इस तरह की अतिवादी टिप्पणियों से स्तब्ध और गंभीर रूप से चिंतित हैं. जिनकी दुनिया भर में निंदा होनी चाहिए. गाजा अब धरती पर नरक में बदल गया है. हमें गाजा में हुई मानवीय तबाही को वेस्ट बैंक में कभी नहीं होने देना चाहिए, जो वेस्ट बैंक को धरती पर एक और नरक में बदल देगा.

गाजा में अब और बढ़ेगी भुखमरी! इजरायल की एक चूक के बाद UN ने रोका वर्ल्‍ड फूड प्रोगाम, बैकफुट पर नेतन्‍याहू

इजरायल राहत के ट्रकों को निशाना बना रहा
खबरों के मुताबिक इजरायल ने मिसाइल से हमला कर गाजा पट्टी में एक अस्पताल में मेडिकल सामान और ईंधन ले जा रहे एक काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में स्थानीय परिवहन कंपनी के कई लोगों की मौत हो गई. एक सहायता समूह ने यह जानकारी दी. हालांकि इजरायल ने सबूत के बिना दावा किया कि बंदूकधारियों के काफिले पर कब्जा किये जाने के बाद उसने हमला किया. फिलिस्तीन इलाके के लिए सहायता समूह ‘एएनईआरए’ की निदेशक सांद्रा रशीद ने कहा कि इस हमले में एक परिवहन कंपनी में कार्यरत कई लोग मारे गए. जिसके वाहनों में सहायता समूह रफह में अमीरात रेड क्रिसेंट अस्पताल के लिए सामान ले जा रहे थे.

Tags: China, Gaza Strip, Israel, Israel gaza attack today





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -