कौन है वह जज जिसने उड़ा दी एलन मस्क की नींद, ‘X’ को बैन करने का दिया अल्टीमेटम

0
11
कौन है वह जज जिसने उड़ा दी एलन मस्क की नींद, ‘X’ को बैन करने का दिया अल्टीमेटम




स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की रातों की नींद उड़ गई है. दरअसल, उनके सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ को बंद करने की धमकी मिली है. यह धमकी दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील से आई है. मस्क को धमकी देने वाला कोई और नहीं ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेग्जेंडर डी मॉरिस है. जस्टिस मॉरिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर आपने ब्राजील में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 24 घंटे के अंदर कोई लोकल रिप्रेजेंटेटिव अप्वॉइंट नहीं किया तो आपके सर्विस को सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके बाद मस्क के बीच विवाद बढ़ गया है.

दरअसल, मस्क और एलेग्जेंडर के बीच विवाद बुधवार को और बढ़ गई, जब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने बुधवार को मास्क को वार्निंग देते हुए कहा, ‘आप 24 घंटे के अंदर यहां पर अपने लीगल रिप्रेजेंटेटिव को अप्वॉइंट करें, अगर आदेश नहीं माना तो, ब्राजील में आपकी सभी सोशल नेटवर्क एक्टिविटी को बैन कर दी जाएगी. इसके बाद मस्क ने जस्टिस मॉरिस की एआई वाली तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी और उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

क्या है पूरा मामला
यह विवाद अप्रैल से शुरू हुआ था. मॉरिस ने ‘एक्स’ की जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्लेटफ़ॉर्म ने गलत सूचना फैलाने वाले कई अकाउंट्स को बढ़ावा दी. शुरुआत में, एक्स की वैश्विक टीम ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया और कई अकाउंट्स ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, अकाउंट्स ब्लॉक करने वाली टीम ने यह नहीं बताया कि किस वजह से उनको ब्लॉक किया गया. वे सरकार की किस कानून का उल्लंघन करते हैं.

इसके बाद इस मामले में मस्क की एंट्री होती है. मस्क ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट की बात की अवहेलना करते हुए सभी ब्लॉक किए गए अकाउंट्स को दोबारा बहाल करा दिया. इसके बाद से ही उनका सीधा टकराव जस्टिस मॉरिस के साथ हुआ. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए मॉरिस ने मस्क पर गलत सूचना फैलाने और जुडिशरी के कामों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए दोबारा से जांच शुरू कर.

Tags: Elon Musk





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here