कहां से आया था भारत जोड़ो का आइडिया, कैसे हुआ शुरू? राहुल ने US में बताया

Must Read


नई दिल्ली: राहुल गांधी को लेकर इन दिनों जो सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता है वह यह कि आखिर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया कहां से आया. उन्होंने इसकी शुरुआत कैसे की. इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने अपनी अमेरिका की यात्रा पर दिया है. बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. उन्होंने टेक्सास के डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो का आइडिया कहां से आया. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की जरूरत क्यों पड़ी.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘पहला सवाल जो आपने पूछा, वह यह है कि मैं चार हजार किलोमीटर पैदल क्यों चला, हमें ऐसा करने की क्यों जरूरत पड़ी? इसका कारण यह है कि भारत में हम जो भी कम्युनिकेशन करना चाहते थे, उसे अवरुद्ध कर दिया गया था. हमने संसद में बात की, लेकिन उसका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं हुआ. हम मीडिया के पास गए, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. हमने कानूनी व्यवस्था के सामने दस्तावेज भी पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तो, सारे रास्ते बंद हो गए, और लंबे समय तक हम समझ ही नहीं पाए कि संवाद कैसे करें.’

पढ़ें- ‘राष्ट्रपति बनते ही सबका बदला लूंगा…’ डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दी धमकी? वकील से लेकर नेताओं तक को लपेटा





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -