अमेरिका में कुत्ते-बिल्लयां मारकर खा रहे लोग? कमला से डिबेट में ट्रंप का दावा

Must Read


हाइलाइट्स

क्या अमेरिका में लोग इन दिनों कुत्ते-बिल्लियों को मारकर खा रहे हैं?कमला हैरिस के साथ डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह विवादास्पद दावा किया.मस्क ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें महिला बिल्ली को मारकर खाती हुई प्रतीत हो रही.

क्या अमेरिका में लोग इन दिनों कुत्ते-बिल्लियों को मारकर खा रहे हैं? दरअसल कमला हैरिस के साथ पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह विवादास्पद दावा किया. उन्होंने कहा कि ओहियो के स्प्रिंगफील्ड में दूसरे देशों से आए प्रवासी लोग पालतू जानवरों को खा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘स्प्रिंगफील्ड में, वे कुत्तों को खा रहे हैं… जो लोग आए हैं… वे बिल्लियों को खा रहे हैं, वे वहां रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं. और यही हमारे देश में हो रहा है.’

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वैंस ने भी ऐसा ही कुछ दावा किया था, जिस पर खूब विवाद हुआ. तब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी खुद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला कथित रूप से बिल्ली को मारकर खाती हुई प्रतीत हो रही है.





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -