वॉशिंगटन: मिडिल ईस्ट में तनाव अभी खत्म नहीं हुआ कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव अब अपने चरम पर आ गया है. इस बीच अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंध का बम फोड़ दिया है. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्राइवेट जेट को सीज कर लिया है. जहाज डोमिनिकन रिपब्लिक में सीज किया गया है. जहाज यह निर्धारित करने के बाद जब्त कर लिया गया है कि इसकी खरीद अन्य आपराधिक मुद्दों के अलावा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है.
CNN की रिपोर्ट की मानें तो यह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे ठंडे संबंधों में सबसे नया विवाद है. डोमिनिकन गणराज्य में इसकी जब्ती इस बात का संकेत है कि अमेरिका वेनेजुएला की सरकार द्वारा भ्रष्ट आचरण के रूप में मानी जाने वाली चीजों की जांच जारी रखे हुए है.
पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध: हमास ने दिया जख्म, इधर नेतन्याहू की बढ़ी टेंशन! अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी खींचा हाथ, अब क्या करेगा इजरायल
कोई भी कानून के ऊपर नहीं है- अमेरिका
अमेरिकी अधिकारियों में से एक ने CNN को बताया कि “इससे शीर्ष तक एक संदेश जाता है. आपराधिक मामलों में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के विमान को जब्त करने पर किसी भी तर्क को नहीं सुना जा सकता है. हम यहां एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, कोई भी अमेरिकी प्रतिबंधों की पहुंच से बाहर नहीं है.” अधिकारियों ने विमान को वेनेजुएला के एयर फोर्स वन के समकक्ष बताया है और इसे दुनिया भर में मादुरो की पिछली राजकीय यात्राओं में शामिल किया गया है.
अधिकारियों ने इस विमान को वेनेजुएला के एयर फोर्स वन के समकक्ष बताया है और मादुरो द्वारा दुनिया भर में की गई पिछली राजकीय यात्राओं में भी इसकी तस्वीरें ली गई हैं. डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने कहा कि सोमवार को अमेरिका द्वारा जब्त किया गया विमान वेनेजुएला सरकार के नाम पर पंजीकृत नहीं था, बल्कि “किसी व्यक्ति के नाम” पर पंजीकृत था.
Tags: America News, World news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 12:16 IST