Zomato पर दुल्हन और गर्लफ्रेंड को क्यों किया गया सबसे ज्यादा सर्च? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे!

Must Read

Zomato Search Trends: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल के अंत में लोगों ने जमकर ऑनलाइन ऑर्डर किया, जिसके बाद क्विक डिलीवरी ऐप्स को भरपूर फायदा हुआ है. इसी बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने एक आंकड़ा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि साल 2024 में सबसे ज्यादा लोगों ने क्या सर्च किया. साथ ही इसकी भी जानकारी दी गई कि नए साल से पहले यानी 31 दिसंबर की शाम लोगों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया.
इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा लोगों ने ये किया सर्चरिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर 4,940 यूजर्स ने ‘गर्लफ्रेंड’ और 40 ने ‘दुल्हन’ को खोजा है. इस हिसाब से देखा जाए तो लोगों को गर्लफ्रेंड से ज्यादा तलाश जीवनसाथी से अधिक है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि यूजर्स के ऑर्डर देने का पैटर्न क्या है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑर्डर के मामले में दिल्ली-एनसीआर ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को पीछे छोड़ दिया. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कुल 12.4 करोड़ ऑर्डर दर्ज किए गए. जबकि अन्य राज्यों के पूरे 10 करोड़ ऑर्डर से भी अधिक है. इसके अलावा भी कई दिलचस्प आंकेड़े निकलकर सामने आए.
मुंबई वालों से आगे निकले बेंगलुरु के लोगजोमैटो ने ये भी खुलासा किया कि बेंगलुरु ने मुंबई की तुलना में 30 लाख अधिक ऑर्डर दिए. हालांकि, मुंबई वालों ने बेंगलुरु से लगभग 3 करोड़ रुपये अधिक ऑर्डर किया. नए साल की पूर्व संध्या पर ब्लिंकिट, स्विगी, इंस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर कई जानकारी शेयर की. इसके अनुसार, 31 दिसंबर को रात 8 बजे तक ब्लिंकिट ने आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट की डिलीवरी की. साथ ही स्विगी इंस्टामार्ट पर चिप्स का ऑर्डर प्रति मिनट 853 ऑर्डर तक बढ़ गया.

सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं ये 20 पासवर्ड, साइबर अपराधियों के लिए खुला निमंत्रण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -