Mr Beast Net Worth: 27 साल के यूट्यूबर MrBeast, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, अब आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति बन चुके हैं. उनके पास अब लगभग 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,350 करोड़) की संपत्ति है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये दौलत विरासत में नहीं पाई बल्कि खुद अपने दम पर खड़ी की है.
कौन हैं MrBeast?
जिमी का जन्म 7 मई 1998 को ग्रीनविल, नॉर्थ कैरोलिना में हुआ था. उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र में “MrBeast6000” नाम से यूट्यूब की शुरुआत की. कॉलेज बीच में छोड़कर उन्होंने पूरी तरह कंटेंट क्रिएशन को अपना करियर बना लिया. आज उनके पास MrBeast, Beast Reacts, MrBeast Gaming और MrBeast Philanthropy जैसे यूट्यूब चैनल हैं, जिनके कुल सब्सक्राइबर्स 415 मिलियन से ज़्यादा हैं. इनका मुख्य चैनल दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल बन चुका है, जिसके 270 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
MrBeast की सफलता की कहानी
MrBeast की शुरुआत वीडियो गेम कमेंट्री और रिएक्शन वीडियो से हुई थी. 2017 में उनका वीडियो “Counting to 100,000” वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने 44 घंटे तक लगातार गिनती की. इसके बाद उन्होंने “200,000 तक गिनना”, “पूरा डिक्शनरी पढ़ना” जैसे अजीबो-गरीब लेकिन आकर्षक वीडियो बनाकर लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू लिया.
स्टंट और दान की अनोखी मिसाल
2018 से उन्होंने एक नया ट्रेंड शुरू किया जिसे कहा जाता है “स्टंट फिलांथ्रॉपी” – यानी बड़े-बड़े चैलेंजों के साथ मोटी रकम दान देना. उन्होंने शुरुआत में अजनबियों को $1,000 देना शुरू किया, जो धीरे-धीरे लाखों डॉलर के इनाम तक पहुंच गया. 2019 में उन्होंने एक ऐसा चैलेंज आयोजित किया जिसमें एक मिलियन डॉलर की नकद राशि पर हाथ रखना था, और जिसने सबसे अंत तक हाथ नहीं हटाया, वही विजेता बना. MrBeast अपनी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा वापस कंटेंट में निवेश कर देते हैं. 2022 में उन्होंने अपने ब्रांड को $1.5 बिलियन वैल्यूएशन पर निवेशकों को पेश किया था.
रिकॉर्डतोड़ कमाई और पहचान
2023 में Time मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया. 2024 में उन्होंने Forbes की सूची में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर का स्थान पाया. उनकी कंपनी MrBeast Burgers ने 2023 में $223 मिलियन की कमाई की और 2024 में $700 मिलियन तक पहुंचने की संभावना जताई गई. जून 2024 में, महज 26 साल की उम्र में, MrBeast आधिकारिक रूप से अरबपति बन गए, और वो दुनिया के उन 16 अरबपतियों में शामिल हुए जो 30 की उम्र से कम हैं लेकिन इकलौते जिन्होंने सब कुछ अपने बलबूते कमाया है.
Call of Duty Warzone Mobile Game हुआ बंद, ये है इसके पीछे की वजह
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News