YouTube में आई दिक्कत, लो क्वालिटी में दिख रहे हैं वीडियो, यूजर्स कर रहे शिकायत

Must Read

अगर आपको YouTube वीडियो ब्लर दिख रहे हैं तो आप अकेले ऐसे नहीं हैं. दुनियाभर के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें यूट्यूब वीडियो लो क्वालिटी में दिख रहे हैं. जब वो सेटिंग में जाकर क्वालिटी को हाई सेलेक्ट कर रहे हैं तो वीडियो ब्लर नजर आने लगते हैं. कई लोगों के साथ ऐसा हो रहा है. Google को इस मामले की जानकारी है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस दिक्कत को दूर करने के लिए कोई अपडेट जारी नहीं किया है. 
लो क्वालिटी में स्ट्रीम हो रहे वीडियो
यूट्यूब ने अपनी सपोर्ट वेबसाइट पर बताया है कि उसे जानकारी है कि कुछ यूजर्स के वीडियो 144p और 360p पर स्ट्रीम हो रहे हैं. इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होने पर भी वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं आ रही है. इन यूजर्स को वीडियो ब्लर नजर आ रहे हैं. अगर कोई सेटिंग में जाकर क्वालिटी को 1080p पर सेलेक्ट कर लेता है तो वीडियो बफर होने लगते हैं. इससे वीडियो देखने का पूरा मजा ही खराब हो जाता है.
इन डिवाइस पर आ रही दिक्कत
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक iOS डिवाइस, स्मार्ट टीवी और डेस्कटॉप वेब ब्राउजर्स पर यह दिक्कत आ रही है. गूगल ने कहा है कि वह इस मामले को देख रही है. डाउनडिटेक्टर्स और यूट्यूब हेल्प पेज पर कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत की है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस वजह से कितने यूजर्स प्रभावित हुए हैं, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कई क्षेत्रों में यूजर्स इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं. 
YouTube पर लागू हुए नए नियम
यूट्यूब पर 19 मार्च से नए नियम लागू हो गए हैं. अब उन क्रिएटर्स के अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जो अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते हैं. इसके साथ उन क्रिएटर्स के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी, जो अपने कंटेट में ऐसी गैंबलिंग सर्विस या ऐप्स का लोगो दिखाते हैं, जिसे गूगल ने अप्रूव नहीं किया है. 

Grok ने क्यों दी गालियां? मामले को लेकर कंपनी से बात कर रही है सरकार, पूछेगी कारण

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -