YouTube Shorts: YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए कुछ नए और बेहतरीन टूल्स की घोषणा की है. ये फीचर्स खासतौर पर वीडियो एडिटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए लाए जा रहे हैं. इनमें एडवांस वीडियो एडिटर, AI स्टिकर्स, इमेज स्टिकर्स, टेम्पलेट्स और बीट के साथ ऑटोमेटिक सिंकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. YouTube ने बताया है कि ये सुविधाएं इस साल के मध्य तक रोलआउट कर दिए जाएंगे.
मिलेगा एडवांस वीडियो एडिटर
जानकारी के मुताबिक, YouTube अब अपने Shorts के इनबिल्ट एडिटर को पहले से ज्यादा बेहतर बना रहा है. नए एडिटर में क्रिएटर्स वीडियो के हर क्लिप की टाइमिंग को बेहद सटीक तरीके से एडिट कर सकेंगे. इसमें ज़ूम इन और आउट, स्नैपिंग, क्लिप को रिअरेंज या डिलीट करने के साथ-साथ बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम्ड टेक्स्ट ऐड करने की भी सुविधा होगी. YouTube का कहना है कि आने वाले समय में इन-ऐप एडिटिंग को और आसान बनाया जाएगा.
टेम्पलेट्स की सुविधा
अब क्रिएटर्स अपने गैलरी से फोटो उठाकर तैयार टेम्पलेट्स में जोड़ सकेंगे. YouTube इन टेम्पलेट्स में इफेक्ट्स जोड़ने की सुविधा भी लाने वाला है. खास बात यह है कि जिस टेम्पलेट का इस्तेमाल किया जाएगा उसके असली क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट भी दिया जाएगा. इसके अलावा क्रिएटर्स को इमेज स्टिकर्स का फीचर भी मिलेगा. यह फीचर यूज़र्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड इमेज स्टिकर्स बनाने की सुविधा देगा ताकि वे अपने वीडियो में अपना स्टाइल और पर्सनल टच जोड़ सकें.
मिलेंगे AI स्टिकर्स
YouTube ने AI बेस्ड स्टिकर्स भी पेश करने की योजना बनाई है. अब यूज़र सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर अपने लिए स्टिकर बना सकेंगे जिससे हर वीडियो को एक यूनिक लुक मिलेगा. इतना ही नहीं, अब क्रिएटर्स को अपने वीडियो क्लिप्स को म्यूजिक बीट्स के साथ मैन्युअली मैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. YouTube एक नया फीचर लाने वाला है जो ऑटोमैटिकली वीडियो को चुने गए गाने की बीट के साथ सिंक कर देगा. इससे एडिटिंग में लगने वाला समय बचेगा और वीडियो ज्यादा प्रोफेशनल दिखेगा.
iPhone हो जाएगा अमीरों का सपना! अमेरिका में 40% तक बढ़ सकते हैं दाम, ट्रंप की टैरिफ नीति बनी वजह
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News