YouTube ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा! फ्री में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, आज ही लें मजा

Must Read

Google के मालिकाना हक वाली YouTube कई नए फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है. कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ इनकी टेस्टिंग शुरू की है. इसका मतलब है कि फिलहाल YouTube Premium यूजर्स बिना कोई पैसा दिए इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये फीचर्स ऑडियो सुनने और वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
इन फीचर्स को टेस्ट कर रही YouTube
हाई क्वालिटी ऑडियो- YouTube ऑडियो को बेहतर बनाने के लिए हाई क्वालिटी ऑडियो फीचर टेस्ट कर रही है. इसमें यूजर्स को म्यूजिक वीडियो पर 256kbps वाला ऑडियो ऑफर किया जा रहा है. इससे क्लैरिटी और डेप्थ के साथ ऑडियो सुनाई देता है.
AI-जनरेटेड रेडियो स्टेशन- कंपनी YouTube Music में AI-जनरेटेड रेडियो स्टेशन को भी टेस्ट कर रही है. इसमें यूजर्स को अपनी पसंद बतानी होगी. इसके बाद YouTube का AI मॉडल उसी आधार पर एक ट्रैकलिस्ट तैयार कर देगा.
वेब पर जंप अहेड- यह फीचर मोबाइल पर पहले से उपलब्ध है. अब प्रीमियम यूजर्स के लिए इसे वेब पर भी लाया जा रहा है. इसमें यूजर डेस्कटॉप पर ब्राउज करते समय सीधे वीडियो के बेस्ट पार्ट्स पर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर और प्लेबैक स्पीड ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं. अब यूजर्स 4x स्पीड पर भी वीडियो देख सकेंगे.
iOS पर शॉर्ट्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर और स्मार्ट डाउनलोड- अब मल्टीटास्किंग करते हुए शॉर्ट्स देखना आसान होगा. कंपनी iOS पर प्रीमियम यूजर्स के लिए शॉर्ट्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड टेस्ट कर रही है. इसी तरह ऑफलाइन व्यूइंग के लिए शॉर्ट्स को डाउनलोड करना भी आसान होने जा रहा है.
क्या सभी यूजर्स के लिए आएंगे ये फीचर्स?
फिलहाल YouTube अपने प्रीमियम यूजर्स के साथ इन्हें टेस्ट कर रही है. टेस्ट के बाद कंपनी इन्हें लेकर आगे बढ़ भी सकती है और नहीं भी. अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इन्हें कब तक अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने का विचार कर रही है.

बड़ी राहत! Jio और Airtel ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, नहीं देने पड़ेंगे डेटा के लिए पैसे, इन लोगों को होगा फायदा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -