एक क्लिक में हैक हो सकता है आपका Smartphone! जानें क्या है बचने के उपाय

Must Read

Smartphone Hack: देश में साइबर अपराध के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में हालही में भारत की कंप्यूटर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट खासतौर पर एंड्रॉइड 15 और उससे पुराने वर्ज़न वाले स्मार्टफोन के लिए जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन में कुछ गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं. इससे हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक करके आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं.
किन एंड्रॉइड वर्ज़न में है समस्या?
दरअसल, CERT-In के अनुसार, एंड्रॉइड के कई वर्ज़न, जैसे एंड्रॉइड 12, 12L, 13, 14 और 15 में कई सुरक्षा खामियां प्राप्त हुईं हैं. यह कमजोरियां न केवल एंड्रॉइड सिस्टम में हैं, बल्कि MediaTek, Qualcomm, और Imagination Technologies जैसे कंपनियों के सॉफ़्टवेयर में भी देखने को मिली है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि हैकर्स इन खामियों की वजह से लोगों के फोन में सेंध लगा सकते हैं.
क्या हो सकते हैं खतरे?
निजी जानकारी चोरी:
हैकर्स आपके फोन में सेंध लगाकर संवेदनशील डेटा, जैसे बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और निजी चैट्स चुरा सकते हैं.
फोन को नुकसान:
ये कमजोरियां आपके फोन को इतना खराब कर सकती हैं कि वह ठीक से काम करना बंद कर दे.
फोन का पूरा नियंत्रण:
सबसे गंभीर स्थिति में, हैकर्स आपके फोन का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं और इसे पूरी तरह ब्लॉक कर सकते हैं.
क्या हैं सुरक्षित रहने के उपाय
फोन को हमेशा अपडेट रखें
Google और अन्य कंपनियां नियमित रूप से सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करती हैं, जो सुरक्षा खामियों को ठीक करते हैं. अपने फोन को तुरंत अपडेट करें.
विश्वसनीय सोर्स से ऐप डाउनलोड करें
सिर्फ Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें. थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स या अनजान स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है.
सुरक्षा सेटिंग्स ऑन रखें
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.
ऐप्स को सिर्फ ज़रूरी परमिशन दें.
डिवाइस एन्क्रिप्शन चालू रखें.
अजीब गतिविधियों पर नजर रखें
अगर आपका फोन धीमा हो रहा है, बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, या अचानक क्रैश कर रहा है, तो यह संभावित हैकिंग का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत अपने डिवाइस को स्कैन करें.

5000mAh या 6000mAh! कौन सी बैटरी वाला स्मार्टफोन होता है ज्यादा बेहतर, जानें डिटेल्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -