Google Doodle: गूगल डूडल पिछले कई सालों से इंटरनेट यूज़र्स के बीच एक खास आकर्षण का केंद्र रहे हैं. साल 1998 में जब पहला डूडल एक ‘आउट ऑफ ऑफिस’ संदेश के तौर पर लॉन्च हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह एक दिन गूगल की पहचान बन जाएगा. समय के साथ गूगल ने इसे एक रचनात्मक परंपरा बना दिया, जिसमें खास दिनों, त्यौहारों, ऐतिहासिक घटनाओं और प्रसिद्ध हस्तियों को कलात्मक अंदाज़ में दर्शाया जाता है.
क्या करता है गूगल डूडल
गूगल डूडल सिर्फ एक ग्लोबल इवेंट नहीं, बल्कि लोकल अहमियत की घटनाओं को भी उजागर करता है. हर डूडल हर देश में नहीं दिखता, बल्कि कुछ खास क्षेत्रों के लिए बनाए जाते हैं जिन्हें एक समर्पित टीम तैयार करती है. इसके साथ ही गूगल यूज़र्स को खुद भी ईमेल के ज़रिए अपने डूडल आइडिया भेजने की सुविधा देता है.
अब बात करते हैं सबसे दिलचस्प फीचर की आप चाहें तो गूगल क्रोम ब्राउज़र पर अपने Google Doodle को अपने नाम और पसंद के अनुसार पर्सनलाइज भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
Google Doodle को अपने नाम से कैसे करें कस्टमाइज़
सबसे पहले Google Chrome खोलें और सर्च बार में “Chrome extensions” टाइप करें.
सर्च रिज़ल्ट में जो Chrome Web Store की लिंक आए, उस पर क्लिक करें.
अब Web Store के सर्च बार में “My Doodle” टाइप करें.
जो एक्सटेंशन सामने आए, उस पर “Add to Chrome” पर क्लिक करें और फिर “Add extension” से कन्फर्म करें.
एक्सटेंशन ऐड होते ही, ब्राउज़र के ऊपर आपको इसका आइकन दिखेगा.
इस आइकन पर क्लिक करें और “My Doodle” ऑप्शन चुनें.
अब आप इसमें अपना नाम या कोई मनपसंद टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं. अगर आप किसी इमेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इमेज टैब में जाकर उसकी URL डालें.
आप चाहें तो अपनी स्क्रीन पर टाइम/क्लॉक भी सेट कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गूगल होमपेज को बना सकते हैं एकदम खास आपके नाम और स्टाइल में.
क्या Snapchat से भी हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपए? जानें क्या है तरीका
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News