AI की मदद से वीडियो बना कर सोशल मीडिया से कर सकते हैं मोटी कमाई, ये है बेहद आसान तरीका

Must Read

AI Video: आज के डिजिटल युग में वीडियो कंटेंट की मांग सबसे ज़्यादा है, लेकिन हर किसी के पास न तो कैमरा होता है और न ही शूटिंग या एडिटिंग का समय. ऐसे में AI वीडियो जनरेशन टूल्स एक नया और आसान समाधान बनकर उभरे हैं. अब आप बिना कैमरे और स्टूडियो के भी प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं और सोशल मीडिया से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
AI वीडियो क्या होते हैं?
AI वीडियो ऐसे वीडियो होते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जाते हैं. इसमें आप केवल टेक्स्ट इनपुट देते हैं और AI उस पर आधारित वीडियो खुद तैयार कर देता है. इसमें वॉयसओवर, बैकग्राउंड म्यूजिक, एनिमेशन, अवतार और मूवमेंट्स सब कुछ ऑटोमैटिक तैयार हो जाता है.
AI से वीडियो बनाने के टॉप टूल्स
यहां कुछ लोकप्रिय AI वीडियो टूल्स बताए जा रहे हैं जिनसे आप मिनटों में क्वालिटी कंटेंट बना सकते हैं, Synthesia.io में आप वर्चुअल अवतार के ज़रिए वीडियो बना सकते हैं, और यह 120+ भाषाओं में वॉयसओवर की सुविधा देता है. कैमरा की जरूरत नहीं होती.
Pictory.ai – ब्लॉग या टेक्स्ट को वीडियो में बदलने के लिए बढ़िया टूल है. यह खुद-ब-खुद सबटाइटल भी जोड़ देता है.
Lumen5 – टेक्स्ट को स्लाइडशो वीडियो में बदलने के लिए शानदार टूल, खासतौर पर यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स के लिए.
InVideo – इसमें रेडीमेड टेम्प्लेट्स और AI बेस्ड स्क्रिप्टिंग टूल्स मिलते हैं, जो मार्केटिंग और एजुकेशनल वीडियो बनाने के लिए उपयोगी हैं.
AI वीडियो से पैसे कैसे कमाएं?
अब सवाल ये है कि इन वीडियो से कमाई कैसे की जाए? तो आइए जानें कुछ असरदार तरीके.
YouTube चैनल शुरू करें
AI टूल्स से बने एजुकेशनल, मोटिवेशनल या फैक्ट्स वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करें. जब चैनल मोनेटाइज़ हो जाएगा, तो AdSense से कमाई शुरू हो जाएगी.
Instagram Reels और Facebook Videos पर पोस्ट करें
छोटे-छोटे AI वीडियो बनाकर रील्स में शेयर करें. इससे Reels Bonus Program, ब्रांड पार्टनरशिप और एफिलिएट प्रमोशन से भी कमाई की जा सकती है.
फ्रीलांसिंग करें
Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म्स पर क्लाइंट्स के लिए वीडियो बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं. यह एक बेहतरीन स्किल-बेस्ड इनकम सोर्स है.
Affiliate Marketing
आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन AI वीडियो के ज़रिए कर सकते हैं और हर सेल पर कमीशन पा सकते हैं.

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाएं? जानिए कुछ बेहद आसान और असरदार तरीके

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -