Image Source : फाइल फोटो
शाओमी भारतीय बाजार में लाने जा रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन।
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई फ्लैगशिप सीरीज को पेश करेगी। कंपनी ने Xiaomi 15 सीरीज पर इस समय तेजी से काम कर रही है और अगले कुछ महीने में यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो सकती है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS पर लिस्ट कर दिया है।
BIS लिस्टिंग के मुताबिक Xiaomi 15 भारतीय बाजार में मार्च के महीने में लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है। अब कंपनी इसे भारत में लाने की तैयारी कर रही है। BIS लिस्टिंग से इसके मॉडल नंबर का भी खुालासा हो चुका है।
BIS लिस्टिंग से हुआ खुलासा
बता दें कि कंपनी ने Xiaomi 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट का अभी तक कंफर्म नहीं किया है। BIS लिस्टिंग से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में पेश करने के साथ ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश करने वाली है। आपको बता दें कि शाओमी ने Xiaomi 14 को मार्च में लॉन्च किया था ऐसे में उम्मीद है कि अपकमिंग सीरीज मार्च तक लॉन्च की जा सकती है।
Xiaomi 15 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Xiaomi 15 सीरीज में ग्राहकों को फ्लैगशिप फीचर्स देने को मिल सकते हैं। इसमें आपको 6.36 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन मिलने वाला है। इसमें 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। डिस्प्ले में लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
अगर आप मल्टी टास्किंग जैसे ब्राउजिंग और ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर गेमिंग करते हैं, इन सभी कंडीशन्स में यह स्मार्टफोन आपको धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाला है। कंपनी xiaomi 15 को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मार्केट में पेश करेगी। इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की बड़ी LPDDR5X RAM रैम का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।
शॉओमी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News