Last Updated:March 03, 2025, 07:53 ISTशाओमी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दोनों हैंडसेट में दमदार फीचर्स दिये गए हैं. आइये इनकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं. Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. हाइलाइट्सXiaomi 15 और 15 Ultra ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए.Xiaomi 15 Ultra में 200MP कैमरा और 5410mAh बैटरी है.Xiaomi 15 की कीमत EUR 999 से शुरू होती है.नई दिल्ली. Xiaomi ने फाइनली अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है. नई सीरीज में आपको टॉप लेवल की फोटोग्राफी, AI से चलने वाले फीचर्स और जोरदार परफॉर्मेंस मिलेगा. फोन का लुक भी बेहद अट्रैक्टिव है. इसे Leica के साथ डिजाइन किया गया है.अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो Xiaomi 15 Ultra आपके लिए परफेक्ट फोन हो सकता है. वहीं स्टैंडर्ड Xiaomi 15 एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई परफॉर्मेंस ऑप्शन देता है. दोनों फोन Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS 2 पर चलते हैं और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं. भारत में इन दोनों हैंडसेट की कीमत कितनी होगी, इसकी जानकारी अभी आनी बाकी है. इसका खुलासा 11 मार्च 2025 को होगा.
ग्लोबल मार्केट के लिए Xiaomi 15 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए EUR 999 यानी करीब 90,834 रुपये से शुरू होती है. जबकि Xiaomi 15 Ultra की कीमत 16GB + 512GB मॉडल के लिए EUR 1499 यानी करीब 1,36,296 रुपये है. अल्ट्रा मॉडल के लिए एक अलग फोटोग्राफी किट 18,000 रुपये में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: 6 साल OS अपडेट और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A26, A36, A56; जानें कितनी है कीमत
Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 में क्या है खासXiaomi 15 Ultra में एयरोस्पेस-ग्रेड ग्लास फाइबर और PU लेदर के साथ प्रीमियम सिल्वर क्रोम फिनिश है. इसमें 6.73-इंच WQHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है. क्वाड-कैमरा सेटअप में 50MP 1-इंच सोनी सेंसर, 70mm Leica टेलीफोटो लेंस, 200MP सेंसर वाला 100mm अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस और 14mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. ये 120fps पर 4K स्लो-मोशन, 60fps पर डॉल्बी विजन 4K और एडवांस्ड स्टेबिलाइजेशन के साथ 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. 5410mAh की बैटरी 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का छोटा क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस भी उतनी ही है. ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध इस फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 60mm का Leica टेलीफोटो कैमरा और 14mm का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. यह 30fps पर 8K वीडियो और 60fps पर Dolby Vision 4K को सपोर्ट करता है. Snapdragon 8 Elite चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ यह तेज परफॉर्मेंस देता है. इसकी 5240mAh की बैटरी 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
दोनों मॉडल हाइपरओएस 2 के साथ एआई राइटिंग, एआई स्पीच रिकॉग्निशन और एआई इमेज एन्हांसमेंट जैसे AI से चलने वाले फीचर्स से लैस हैं. Xiaomi का हाइपरकनेक्ट फीचर macOS और iOS जैसे डिवाइस में फाइल ट्रांसफर के लिए कंपैटिबल है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 07:52 ISThomemobile-techआ गया दमदार बैटरी, प्रोसेसर, कैमरे वाला Xiaomi 15 और 15 Ultra फोन, कीमत देखें
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News