Elon Musk की कंपनी xAI ने अपना नया AI मॉडल Grok 3 मॉडल लॉन्च कर दिया है. मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI करार दिया है. नया मॉडल रीजनिंग, विस्तृत रिसर्च और क्रिएटिव टास्क पूरे कर सकता है. इवेंट की शुरुआत करते हुए मस्क ने कहा कि xAI और ग्रोक का उद्देश्य यूनिवर्स को समझना है. उन्होंने कहा कि नया मॉडल Grok 2 की तुलना में अधिक कैपेबल है और यूजर्स को यह पसंद आएगा.
आज से ही एक्सेस कर पाएंगे यूजर्स
xAI आज से ही ग्रोक 3 को रोल आउट करना शुरू कर रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर आज से इसे एक्सेस कर पाएंगे. इन यूजर्स को अपनी ऐप अपडेट करने के लिए कहा गया है. X का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन लेकर नए यूजर्स भी इसका आनंद उठा पाएंगे. कंपनी ने इसके लिए ग्रोक.कॉम नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इसके लिए सुपरग्रोक सब्सक्रिप्शन को भी रोल आउट किया गया है.
ग्रोक 3 को ऐसे दी गई है ट्रेनिंग
ग्रोक 3 को अमेरिका के मेम्फिस शहर के डेटा सेंटर में तैयार किया गया है. यहां करीब 2 लाख GPU है. मस्क ने बताया कि ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है और इसे बड़े डेटा सेट के साथ ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें कोर्ट केस के डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं. यह इमेज को एनालाइज कर सवालों के जवाब दे सकता है. अगले कुछ दिनों में इसमें ‘वॉइस मोड’ को भी शामिल कर दिया जाएगा. आने वाले दिनों में कंपनी ग्रोक 2 को ओपन-सोर्स करने की भी योजना बना रही है.
कई बेंचमार्क टेस्ट में दूसरे मॉडल्स को पछाड़ा
xAI का दावा है कि ग्रोक 3 ने AIME और GPQA आदि बेंचमार्क टेस्ट में GPT-4o को पछाड़ दिया है. इन टेस्ट में किसी मॉडल की मैथ के सवालों और PhD लेवल की साइंस प्रॉब्लम को सुलझाने की क्षमताओं का पता लगाया जाता है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ग्रोक 3 की रीजनिंग ने कई बेंचमार्क पर OpenAI के o3-mini के टॉप वर्जन को भी हरा दिया था. इसे दिखाने के लिए मस्क ने इवेंट के दौरान कई चार्ज और ग्राफ्स भी दिखाए.
ग्रोक 3 में है कई मॉडल
Grok 3 अकेला मॉडल नहीं है, जिसे कंपनी ने आज लॉन्च किया है. इसके साथ कई और मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है. Grok 3 का एक छोटा वर्जन ग्रोक 3 मिनी भी उतारा गया है. यह तेजी से रिस्पॉन्स देता है, लेकिन इसके जवाब में सटीकता की कमी हो सकती है. xAI ने ग्रोक 3 रीजनिंग और ग्रोक 3 मिनी रीजनिंग मॉडल भी उतारे हैं, जो जवाब देने से पहले रीजनिंग लगाते हुए प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे. इसके अलावा कंपनी ने डीपसर्च नाम से एक AI एजेंट भी लॉन्च किया है.
BGMI में आए नए ‘वॉव मोड’ मैप्स, जरूरी स्किल सीखने में गेमर्स की करेंगे मदद, जानें डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News